Breaking News featured देश

किसान आंदोलन: फिर बेनतीजा खत्म हुई 9वें दौर की वार्ता, 19 जनवरी को होगी अगली बैठक

WhatsApp Image 2021 01 15 at 5.39.37 PM किसान आंदोलन: फिर बेनतीजा खत्म हुई 9वें दौर की वार्ता, 19 जनवरी को होगी अगली बैठक

नई दिल्ली। किसान और सरकार के बीच नौवें दौर की वार्ता भी बेनतीजा खत्म हो गई। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा गठित कमेटी के बाद यह पहली बैठक थी। बैठक में किसान अपनी कानून वापसी की मांग पर अडे रहे और हर बार की तरह इस बार की वार्ता भी बेनतीजा रही। अब अगली बैठक 19 जनवरी को होगी।

 

बातचीत से निकले हल- कृषि मंत्री

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, “कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसानों के बीच जारी बैठक में लंच ब्रेक के पहले तक कोई समाधान नहीं निकला। एमएसपी गारंटी पर चर्चा ब्रेक के बाद होगी।” उन्होंने कहा, “सरकार किसानों के आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत करती है। सरकार कमेटी के सामने अपना पक्ष रखेगी। हम बातचीत से हल निकालना चाहते हैं।”

 

बातचीत से ही हल निकालेंगे- राकेश टिकैत

किसान नेता राकेश टिकेत ने कहा, “बैठक में किसान संगठनों ने सरकर से कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी स्वीकार नहीं है। किसान संगठन और सरकार ने तय किया है कि बातचीत जारी रहेगी और बातचीत से ही हल निकालेंगे। किसान संगठनों का कहना है कि लंच के बाद एमएसपी और तीनी कृषि कानूनों पर चर्चा करेंगे।

 

सरकार और किसानों के बीच तीनों कानूनों को लेकर गतिरोध अभी बना हुआ है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हम तीनों कानूनों को वापस नहीं लेंगे, लेकिन हम संशोधन करने को तैयार है। जबकि बैठक में किसानों ने सख्त रुख अपनाया और कहा कि तीनों कानून तो वापस लेने पड़ेंगे उससे कम हम मानेंगे नहीं।

बैठक में कृषि मंत्री की ओर से किसानों को गिनाया गया कि देश में बड़े स्तर पर किसान कानून के समर्थन में हैं, जबकि किसानों ने कहा कि फिर भी देशभर में प्रदर्शन हो रहा है। कृषि मंत्री के अलावा पीयूष गोयल ने भी बैठक में कृषि कानूनों से जुड़े फायदों को गिनाया।

हालांकि, अब किसानों की ओर से पंजाब में हुई छापेमारी, हरियाणा में किसानों पर लिए गए एक्शन का मसला उठाया गया। किसानों की मांग है कि सभी मुकदमे वापस लिए जाने चाहिए। अब बैठक में लंच के बाद एमएसपी पर चर्चा होनी है।

 

Related posts

गुड़गांवः आरोपी ने कबूली 9 मासूमों की हत्या, रेप के बाद पत्थर से कुचलकर करता था हत्या

mahesh yadav

कॅरोना से बचना हैं तो क्या खूब पियें सिगरेट ? फ्रांस की रिसर्च में बड़ा खुलासा..

Mamta Gautam

भारतीय टीम के दुश्मन बने दो दोस्त, पहली बार टेस्ट मैच एक साथ खेल रहे हैं

mahesh yadav