featured देश राज्य

गुड़गांवः आरोपी ने कबूली 9 मासूमों की हत्या, रेप के बाद पत्थर से कुचलकर करता था हत्या

आरोपी ने कबूली 9 मासूमों की हत्या, रेप के बाद पत्थर से कुचलकर करता था हत्या

गुड़गांवः सेक्टर-66 में 3 साल की बच्ची के साथ रेप की घटना के बाद पुलिस ने एक वहशी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए गए आरोपी ने जो खुलासे किए हो किसी के भी होश उड़ा देंगे। गौरतलब है कि रेप और हत्या के आरोपी ने जब अपने कुकृत्यों का खुलाशा किया उस दौरान पुलिस के होश उड़ गए।

 

 आरोपी ने कबूली 9 मासूमों की हत्या, रेप के बाद पत्थर से कुचलकर करता था हत्या
आरोपी ने कबूली 9 मासूमों की हत्या, रेप के बाद पत्थर से कुचलकर करता था हत्या

 

पुलिस की पूछताछ में युवक ने अब तक 9 मासूम बच्चियों से रेप और हत्या वारदात कबूली है। हवस की शिकार हुए बच्चियों की उम्र महज 3 से 8 साल बताई गई है। हवस की शिकीर हुई बच्चियों में 3 गुड़गांव की , एक ग्वालियर, एक झांसी और 4 दिल्ली की बच्चियां शामिल हैं। गुड़गांव पुलिस अब दिल्ली, ग्वालियर व झांसी पुलिस से संपर्क कर केस की तहकीकात कर रही है।

 

इसे भी पढ़ेः#MeToo: एमजे अकबर पर महिला पत्रकार ने लगाया रेप का आरोप

ज्ञात हो कि 12 नवंबर की सुबह सेक्टर-66 एरिया में तीन साल की मासूम की लाश सड़क किनारे मिली थी। खबर के मुताबिक मृतक मासूम 11 नवंबर की दोपहर से गायब थी।बच्ची के साथ बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए वहशी ने पहले रेप किया और उसकी हत्या की गई थी। घटना का आरोपी पास की ही झुग्गी में रहने वाला सुनील नाम का युवक है। पुलिस ने आरोपी के बहन- बहनोई और मां से पूछताछ की। पुलिस ने शनिवार देर रात आरोपी को झांसी के मगरपुर गांव से गिरफ्तार किया किया।

इसे भी पढ़ेःबुल्गारिया में टेलीविजन पत्रकार विक्टोरिया मरिनोवा की रेप के बाद हत्या

आपको बता दें कि यह 9 बच्चियों से रेप के बाद हत्या करने वाला वहशी सुनील जिस तरह से घटना को अंजाम देता था वह सुनकर किसी का भी दिल कांप उठेगा।। बता दें कि आरोपी ने कबूला कि वह भंडारे दूसरी सुनसान जगह से वह बच्ची को चॉकलेट दिलाने के बहाने साथ ले जाता मोका देख कर सूनसान जगह पर पहले बच्ची की टांग तोड़ देता जिससे कि वह भागने न पाए। बाद बर्बरता से रेप करता और बाद में पत्थर ससे कुचल कर हत्या कर देता था। लाश को मोका देखकर यहां-वहां कर देता था। बाद में नशा कर मस्ती करता था।

महेश कुमार यादव

Related posts

पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि

shipra saxena

नोटबंदी से हुई तकलीफ के बाद भी जनता के सहयोग पर धन्यवाद- PM मोदी

piyush shukla

Good news: अब बिना टेंडर सरकारी अस्पताल खरीदे सकेंगे दवाइयां और उपकरण

Aditya Mishra