featured हेल्थ

कॅरोना से बचना हैं तो क्या खूब पियें सिगरेट ? फ्रांस की रिसर्च में बड़ा खुलासा..

cigrate 1 कॅरोना से बचना हैं तो क्या खूब पियें सिगरेट ? फ्रांस की रिसर्च में बड़ा खुलासा..

कोरोना वायरस पूरी दुनिया के लिए चुनौती बना हुआ है। तमाम कोशिशों के बाद भी दुनिया का कोई भी देश इस महामारी से बचने लिए वैक्सीन खोजने में अभी तक नाकाम ही रहा हैं।

corona 2 कॅरोना से बचना हैं तो क्या खूब पियें सिगरेट ? फ्रांस की रिसर्च में बड़ा खुलासा..
लेकिन कोरोना का तोड़ निकालने के लिए लगातार रिसर्च की जा रही है। जिसके नतीजे भी अलग-अलग आ रहे हैं। ऐसी ही एक रिसर्च फ्रांस में की गई है। जिसके जानकर आपको अपने कानों पर विश्वास नहीं होगा। रिसर्च के अनुसार, निकोटीन वायरस को कोशिकाओं में पहुंचने से रोक सकता है, इसलिए वह इसे शरीर में फैलने से रोकता है।
रिसर्चर्स को अब फ्रांस के स्वास्थ्य विभाग से इसके क्लिनिकल ट्रायल के लिए अनुमति मिलने का इंतजार है। वह लोग पेरिस के पिटी सलपेट्रिअर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों पर निकोटीन पैच का इस्तेमाल करने की योजना बना रहे हैं। जहां से इस रिसर्च की शुरूआत हुई थी।
रिसर्चर्स ने साफ किया है कि उनकी रिसर्च का मकसद लोगों को धूम्रपान करने के लिए प्रोत्साहित करना हरगिज नहीं है। सिगरेट में पाया जाने वाला निकोटीन कोरोनावायरस से लड़ सकता है लेकिन निकोटीन शरीर को भी नुकसान पहुंचाता है।
इस शोध के अनुसार, तंबाकू से कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। इस बारे में पेरिस के बड़े अस्पताल के शोधकर्ताओं ने 343 कोरोनो वायरस मरीजों की जांच कर यह नतीजा निकाला है। शोध में शामिल 343 लोगों में से जांच किए गये 139 मरीजों में बीमारी के हल्के लक्षण देखे गये थे। इस शोध की सदस्य जाहिर अमौर की माने तो इन मरीजों में से केवल 5% लोग ही स्मोकिंग करते थे।
वहीँ इस बारे में शोध के को-राइटर और फ्रांस के पाश्चर इंस्टीट्यूट से न्यूरोबायोलॉजिस्ट जीन-पियरे चेंजक्स इस बारे में कहते है कि यह शोध यह बताता है कि निकोटिन यानी तंबाकू कोशिकाओं के संग्राहकों पर चिपक जाता है और इस तरह से कोरोना वायरस को कोशिकाओं में प्रवेश करने से रोका जा सकता है। यानी अगर तंबाकू का प्रयोग किया जाए तो शरीर में वायरस को पहुंचने से रोकना आसान होगा। हालकि अभी तक इस रिसर्च को कानूनी तौर पर लोगों पर अजमाने की अनुमती नहीं मिली है।

https://www.bharatkhabar.com/every-mother-should-know-this-information-related-to-breastfeeding/
लेकिन इस खबर के बाहर आते ही लोगों के मन में सवाल उठने लगे हैं कि, क्या तम्बाकू या सिगरेट पीने से वाकई में कोरोना से बचा जा सकता है। आपको बता दें ये सिर्फ रिसर्च के जिसके दावे पर अभी कानूनी तौर पर कोई स्वीकृति नहीं मिली है।

Related posts

‘मन की बात’ के जरिए आज देश की जनता को संबोधित करेंगे PM मोदी

mahesh yadav

कोरोना वायरस को लेकर उत्तराखंड सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी, प्रभारी सचिव डॉ. पंकज पांडे ने जाने क्या कहा

Shubham Gupta

किसान आंदोलन के अडिग ‘सौ-दिन’, कृषि कानून के विरोध में चल रहा प्रदर्शन

Sachin Mishra