Breaking News featured देश

सामने आई पाकिस्तान की एक और चाल, कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मिली सुरंग

WhatsApp Image 2021 01 13 at 1.02.45 PM 1 सामने आई पाकिस्तान की एक और चाल, कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मिली सुरंग

नई दिल्ली। पाकिस्तान आय दिन भारत में घुसपैठ करने के नए नए हथकंडे अपनाता रहता है और हर बार भारतीय सेना उसको मूंहतोड़ जवाब भी देती है लेकिन वो तो पाकिस्तान है बाज कैसे आ सकता है। जैसा कि आप जानते ही हैं कि पाकिस्तान हमेशा हिंदुस्तान के खिलाफ नई नई चाल चलता रहता है। एक चाल पाकिस्तान ने फिर चली और वो उसमें भी नाकाम हो गया। जानकारी के मुताबिक सीमा सुरक्षा बल ने कठुआ के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक सुरंग का पता लगाया है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरंग मिलने से पाकिस्तान की आतंकियों को भारतीय सीमा में भेजने की एक और करतूत सामने आई है।

 

अधिकारियों ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक सुरंग का पता लगाया है। एक अभियान के दौरान सुबह बोबिया गांव में बीएसएफ के जवानों द्वारा आतंकवादियों की घुसपैठ की सुविधा के लिए सीमा पार से बनाई गई सुरंग का पता चला। बीएसएफ के वरिष्ठ और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

सूत्रों का कहना है कि इस सुरंग की लंबाई करीब 150 मीटर है। साथ ही सुरंग से सीमेंट की बोरियां बरामद हुई हैं। जोकि पाकिस्तान के कराची की बनी हुई हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की पोस्ट के ठीक सामने से इस सुरंग को खोदने की काम शुरू हुआ है।

 

Related posts

UP News: सीएम योगी ने नवमी के मौके पर गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन

Rahul

BCCI ने हार्दिक और राहुल की जगह विजय शंकर और शुभमन गिल को टीम में शामिल किया

mahesh yadav

नाभा जेल ब्रेक के मास्टरमाइंड के बदले 1 करोड़, आईजी रैंक अफसर के खिलाफ जांच के आदेश

Pradeep sharma