Breaking News featured देश मनोरंजन

थलापति विजय की फिल्म ‘मास्टर’ हुई रीलीज, सिनेमाघरों में बाहर लगी फैंस की लंबी कतार

97a59824 442d 48d6 bc9f 6d9911742825 थलापति विजय की फिल्म 'मास्टर' हुई रीलीज, सिनेमाघरों में बाहर लगी फैंस की लंबी कतार

मुबंई। देश में आए दिन किसी न किसी फिल्म के रीलीज होने की खबरे चलती ही रहती है। लेकिन दर्शकों को अपने पंसदीदा एक्टर की फिल्म आने पर बेसब्री से इंतजार रहता है। इसके साथ ही आज देशभर में तमिल सिनेमा‌ के सुपरस्टार थलापति विजय की नई फिल्म ‘मास्टर’ रीलीज की गई। जिसका उनके फैंस ने मुबंई में जमकर जश्न मनाया। विजय के फैंस ने थिएटर में अंदर जाने से पहले थिएटर के बाहर इकट्ठा हुए विजय के फैन्स ने बैंजो की धुन पर जमकर डांस किया और खूब पटाखे भी फोड़े। इसके साथ ही यह फिल्म आज तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में देशभर में रिलीज हो गई है।

जानें किन भाषाओं में रीलीज हुई फिल्म ‘मास्टर’-

बता दें कि पोंगल के मौके पर तमिल सिनेमा‌ के सुपरस्टार थलापति विजय की नई फिल्म ‘मास्टर’ रीलीज की गई। मास्टर की रीलीज के इस खास मौके पर थलापति विजय के फैन क्लब की ओर से विजय के तमाम फैन्स को मास्क, सैनेटाइजर, पौधे भी बांटे गये। थिएटर के बाहर विजय की तस्वीर से सजा एक केक भी काटा गया। इसके साथ ही इस फिल्म को हिंदी में कल यानि 14 जनवरी को देशभर के तकरीबन 2000 सिनेमाघरों में रीलीज किया जाएगा। जबकि सिर्फ तमिलनाडु में इसे 1200 से ज्यादा स्क्रीन्स पर आज रिलीज किया गया है। जानकारी के अनुसार विजय की ‘मास्टर’ पिछले साल अप्रैल में सिनेमाघरों में रीलीज किया जाना था। मगर कोरोना महामारी के चलते उस वक्त इस फिल्म की रीलीज टल गयी थी। मास्टर में थलापति विजय, विजय सेतुपति, मालविका मोहनन और आंद्रिया जेरिमिया मुख्य भूमिकाओं में हैं और इस फिल्म को लोकेश कनागाराज ने निर्देशित किया है।

कोरोना गाइडलाइन्स के तहत एक शो में होंगे 50 फीसदी दर्शक-

वहीं कोरोना‌ काल को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक किसी भी सिनेमाघर में एक शो में 50 फीसदी से ज्यादा दर्शक फिल्म नहीं देख सकते हैं। ऐसे में फैन्स के लिए वडाला के आइमैक्स सिनेमा के पांचों स्क्रीन्स पर मास्टर दिखाई जा रही है।

Related posts

डेब्यू से पहली ही कानूनी शिकंजे में फंसी सारा, पापा सैफ अली खान आगे आए बचाने

mohini kushwaha

पहाड़ों की रानी में सीज़न की पहली बर्फबारी, मनाली, नारकंडा और कुफरी में भी हुआ हिमपात

Rahul

मिजोरम सीमा पर जवान की हुई तबीयत खराब, डॉक्टर विधायक नदी पार कर पहुंचे इलाज करने

Rani Naqvi