हेल्थ

म्यांमार : गर्भवती महिलाओं में जीका वायरस की चेतावनी

fit म्यांमार : गर्भवती महिलाओं में जीका वायरस की चेतावनी

नेपेडा। म्यांमार के स्वास्थ्य अधिकारियों ने गर्भवती महिलाओं को जीका वायरस के खतरे के खिलाफ सतर्क किया है। अधिकारियों ने गर्भवती महिलाओं को मच्छरों से खुद को सुरक्षित रखने के लिए कहा है। यंगून में जीका वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद यह चेतावनी जारी की गई है। स्वास्थ्य निदेशालय के महानिदेशक डॉ. सोए लविन नेईन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अधिकारी मच्छरों के खात्मे के लिए पर्याप्त उपाय अपना रहे हैं।

 

fit

 

उन्होंने प्रत्येक निवासी से इस काम में मदद का आग्रह किया है। नेईन ने कहा है कि अगर पुरुष विदेश यात्रा से वापस आते हैं, तो वे लगभग चार माह तक माता-पिता बनने के बारे में न सोचें। यंगून में गुरुवार को एक 32 वर्षीय विदेशी महिला को जीका वायरस से पीड़ित पाया गया था। यह महिला पिछले दो साल से यंगून में रह रही थी और पिछले दो सप्ताह में अपनी विदेश यात्रा के दौरान इस वायरस के संपर्क में आई।

Related posts

सावधान- मच्छरों के काटने से होता है कोरोना वायरस?

Mamta Gautam

परफेक्ट बॅाडी के लिए अपनाएं ये टिप्स

Srishti vishwakarma

15 दिनों में 39 गुना बढ़े कोरोना के केस, मरीजों की संख्या पहुंची 2.50 लाख के करीब

Rahul