featured देश

घाटी में स्कूल बंदी को लेकर भड़के छात्र और परिजन

Gilani 1 घाटी में स्कूल बंदी को लेकर भड़के छात्र और परिजन

श्रीनगर। कश्मीर में चल रहे बंद से लेकर जनजीवन अस्तव्यस्त है। इस बीच अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस की तरफ से स्कूलों के बंद करने के आह्वान का जम कर विरोध किया गया, स्कूली छात्रों और उनके परिजनों ने स्कूल बंद का विरोध किया। छात्रों और अभिभावकों ने अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी पर निशाना साधते हुए स्कूलों को दोबारा खोलने की अपील की। गौरतलब है कि बीते दिनों बंद के बावजूद भी गिलानी की पोती को एग्जाम में शामिल किया गया था। छात्रों और उनके अभिभावकों का आरोप है कि स्कूलों की बंदी से छात्रों का भविष्य खराब हो रहा है।
gilani

क्रिकेट पर बोले गिलानी- गिलानी के नेतृत्व वाली कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस ने कश्मीरी क्रिकेटरों से घाटी के बाहर अपने दौरों मे खेल संबंधित गतिविधियों से परहेज करने को कहा है जिनसे अलगावदियों के मकसद को नुकसान पहुंचे। साथ ही आपने एक बयान में गिलानी ने कहा है कि हमारे खिलाड़ी अन्य राज्यों में क्रिकेट खेलने में व्यस्त हैं, उन युवाओ से अपील है कि वे ऐसी कोई भी गतिविधि करने से बचें जो हमारे दुश्मन को हमारे खिलाफ बोलने का मौका दे।

Related posts

TokyoOlympics2020: पीवी सिंधु का शानदार प्रदर्शन जारी, अकाने यामागुची को हरा सेमीफाइनल में बनाई जगह

pratiyush chaubey

भाजपा नेता सोफी युसुफ ने हिजबुल प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन को चुनाव लड़ने की दी चुनौती

rituraj

14 दिसंबर से भारत और रुस करेंगे नौसेनिक अभ्यास

Rahul srivastava