featured देश हेल्थ

15 दिनों में 39 गुना बढ़े कोरोना के केस, मरीजों की संख्या पहुंची 2.50 लाख के करीब

indore airport corona test 425x240 1 15 दिनों में 39 गुना बढ़े कोरोना के केस, मरीजों की संख्या पहुंची 2.50 लाख के करीब

देश में कोरोना के मामले फिर से तेजी के साथ बढ़ने लगे हैं। ऐसे में अब राज्य सरकारों द्वारा सख्तियां बरतना शुरू हो गई हैं।

यह भी पढ़े

UP ELECTION 2022: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, उन्नाव रेप पीड़िता की मां को टिकट

39 गुणा बढ़े केस

देश में कोरोना के मामले इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं कि पिछले 15 दिनों में कोविड के डेली केस लगभग 39 गुणा बढ़ गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक 28 दिसंबर को 6,358 कोविड मामले सामने आए थे।

download 15 दिनों में 39 गुना बढ़े कोरोना के केस, मरीजों की संख्या पहुंची 2.50 लाख के करीब
पिछले 24 घंटे में बढ़े केस

भारत में कोरोना के मामलों में पिछले 24 घंटों में 27 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है। एक दिन में देश में जबरदस्त उछाल के साथ 2,47,417 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं। हालांकि बुधवार को देश में कुल 1,94,720 केस दर्ज हुए थे और एक दिन में ही यह आंकड़ा लगभग ढाई लाख के करीब पहुंच गया है।

corona 15 दिनों में 39 गुना बढ़े कोरोना के केस, मरीजों की संख्या पहुंची 2.50 लाख के करीब

तेजी से बढ़ रहे मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में 2,47,417 नए केस सामने आए हैं। जब कि 380 मरीजों की मौत हुई है।  डेली पॉजिटिविटी रेट 13.11 प्रतिशत चल रहा है। वीकली पॉजिटविटी रेट 10.80 प्रतिशत चल रहा है। एक्टिव केस 3.08 प्रतिशत तो वहीं कुल एक्टिव केस 11,17,531 हैं। हालांकि रिकवरी रेट 95.59 प्रतिशत पर है। पिछले 24 घंटों में 84,825 लोग रिकवर हुए हैं। अब तक कोविड से कुल 3,47,15,361 मरीज ठीक हुए हैं।

Related posts

धामी को पीएम मोदी का आशीर्वाद: तारीफ के साथ सीएम धामी को पीएम ने सौंपा नया लक्ष्य, कहा- केंद्र करता रहेगा उत्तराखंड का सहयोग

Saurabh

नेपाल: राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू, भंडारी प्रबल दावेदार

Vijay Shrer

भोपाल में NSUI कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर चलाईं लाठियां, नई शिक्षा नीति का कर रहे थे विरोध

Rahul