Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राजस्थान

7 साल बाद ‘अपना घर’ आश्रम में मिली पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी की लापता बहन, दौड़े-दौड़े पहुंचे भईया और भतीजा

afddcac8 a106 416e a502 e93933820c13 7 साल बाद 'अपना घर' आश्रम में मिली पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी की लापता बहन, दौड़े-दौड़े पहुंचे भईया और भतीजा

भरतपुर से अनिल चैधरी की रिपोर्ट

 भरतपुर। 7 साल बाद ‘अपना घर’ आश्रम में मिली पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी की लापता बहन के मिलने की सूचना पर बाबूलाल मरांडी के छोटे भाई नूनूलाल व बेटा सुलेमान रांची से फ्लाइट से दिल्ली आए और वहां से टैक्सी में पुलिस के साथ अपना घर आश्रम पहुंचे। मानसिक अवसाद के कारण करीब सात पहले पहले घर से निकली झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी की बहन मैंसूरी देवी भरतपुर के ‘अपना घर’ आश्रम में मिली हैं। जैसे ही मैंसूरी देवी के भरतपुर में होने की जानकारी झारखंड में मरांडी परिवार को मिली तो परिजन दौड़े आये और उन्हें यहां से अपने साथ ले गये। इस दौरान मैंसूरी देवी अपने बेटे और भाई को देख भावुक हो गईं इस दृश्य को देखने वालों के भी आंसू बह निकले।

मैंसूरी देवी वर्ष 2000 से ही मानसिक अवसाद में थी-

बता दें कि 7 साल बाद ‘अपना घर’ आश्रम में मिली पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी की लापता बहन के मिलने की सूचना पर बाबूलाल मरांडी के छोटे भाई नूनूलाल व बेटा सुलेमान रांची से फ्लाइट से दिल्ली आए और वहां से टैक्सी में पुलिस के साथ अपना घर आश्रम पहुंचे। अपना घर आश्रम के संचालकों ने बताया कि मैंसूरी देवी वर्ष 2000 से ही मानसिक अवसाद में थी। उनका रांची में इलाज चल रहा था इसी दौरान उसी हालत में वह 2012 में परिवार से बिछुड़ गई थी और भटकते-भटकते भरतपुर के खोह डीग पहुंच गई थी,मई-2018 में उसे वहां से अपना घर आश्रम लाया गया यहां पर उसका इलाज चला। स्वस्थ होने पर उसने अपना पता बताया उस पते पर सूचित किया तो जानकारी मिली कि वह पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी की बहन हैं।

Related posts

अगले 24 घण्टों में हो सकती है इन राज्यों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

mahesh yadav

हरियाणा में भी बैन हुई पद्मावत, फिल्म का हो रहा विरोध

Vijay Shrer

सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ आधार समेत आठ मामलों की कल करेगी सुनवाई

Breaking News