देश मनोरंजन

हरियाणा में भी बैन हुई पद्मावत, फिल्म का हो रहा विरोध

padmawat 3 हरियाणा में भी बैन हुई पद्मावत, फिल्म का हो रहा विरोध

नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत पर विरोध की तलवार लटकी हुई है। कई जगह तो इसका रास्ता साफ हो गया है, लेकिन कई राज्यों में इस फिल्म को बैन कर दिया गया। गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान में बैन होने के बाद पद्मावत अह हरियाणा में भी बैन हो गई है।

 

padmawat 3 हरियाणा में भी बैन हुई पद्मावत, फिल्म का हो रहा विरोध

इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल चुकी है और इसमें बहुत सारे कट्स लगाए जा चुके हैं, लेकिन भंसाली की फिल्म अभी भी खतरे का सामना कर रही है। हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि कैबिनेट मीटिंग में इस फिल्म को बैन रखने की बात हुई ताकी कानून व्यव्सथा बनी रही।

हरियाणा में फिल्म बैन कर दी गई। गुजरात में भी विजय रुपाणी ने फिल्म बैन की हुई है।राजस्थान में तो इस फिल्म का जबरदस्त विरोध है वहीं मध्य प्रदेश में भी फिल्म का पूरजोर विरोध है।गोवा और हिमाचल में फिल्म को रिलीज की अनुमति दो दी गई है।

Related posts

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू दो दिवसीय दौरे पर जायेंगे रायपुर, भारतीय आर्थिक संघ के कार्यक्रम का करेंगे उद्घाटन

Trinath Mishra

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती जारी, आप 56 सीटों पर आगे और बीजेपी 14 सीटों पर आगे

Rani Naqvi

सुरक्षा कारणों का हवाला देकर राहुल की चुनावी यात्रा 23 तक टली

bharatkhabar