featured देश

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती जारी, आप 56 सीटों पर आगे और बीजेपी 14 सीटों पर आगे

केजरीवाल 2 दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती जारी, आप 56 सीटों पर आगे और बीजेपी 14 सीटों पर आगे

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार सुबह 8 बजे से मतों की गिनता शूरू हो चुकी है। रुझानों में सी-वोटर के डेटा के अनुसार आम आदमी पार्टी 56 सीटों पर आगे चल रही है, बीजेपी 14 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस शून्य सीट पर आगे है। एग्जिट पोल के नतीजों में आम आदमी पार्टी को दिल्ली चुनाव में बेहद आसान जीत मिलती दिख रही थी। इसके अलावा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आप नेताओं ने भी जीत का भरोसा जताया है। वोटिंग खत्म होने के बाद शनिवार शाम आए एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है। 

लेकिन बीजेपी का दावा है कि अंतिम घंटों में हुई बंपर वोटिंग उसके पक्ष में हुई है और ऐसा करने वाले लोग एग्जिट पोल के सैंपल में शामिल नहीं हो पाए हैं। इन दावों और प्रति-दावों के बीच सबकी निगाहें मतगणना पर टिक गई हैं।एग्जिट पोल देखकर उत्साहित आम आदमी पार्टी अपने पिछले चुनाव के नतीजों को दोहराना चाहेगी। वहीं, बीजेपी दो दशक से ज्यादा समय बाद सत्ता में वापसी की राह देख रही हैं। वहीं, कांग्रेस भी वापसी की कोशिश में है। पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटें मिली थीं। तीन सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। कांग्रेस को एक भी सीट हासिल नहीं हुई थी।

गौरतलब है कि 8 फरवरी को मतदान में 62.59 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह 2015 के आंकड़े से 5 प्रतिशत कम है। इस चुनाव में 1.47 करोड़ वोटर्स थे, जिसमें से 66.8 लाख महिलाएं और 81.05 लाख पुरुष मतदाता थे। इसके अलावा 869 थर्ड जेंडर वोटर्स थे। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर कुल 672 उम्मीदवार चुनाव में उतरे हैं जिनमें 593 पुरूष उम्मीदवारों और 79 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। इन 70 सीटों में 12 सीटें एससी के लिए आरक्षित थीं।

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में निधन, कई राजनेताओं ने जताया शोक

Rahul

बारिश की तबाही का जायजा लेने आज केरल जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, जारी है बाढ़ का कहर

mahesh yadav

गेस्ट टीचर्स को लेकर आपस में भीड़े केजरीवाल और एलजी

Rani Naqvi