Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राजस्थान

पुलिस की पहुंच से दूर है डकैत केशव गुर्जर, पीछा करते हुए हादसे का शिकार हुई टीम

4c9fa018 49c0 41c9 bb4f 7ce882261ad1 पुलिस की पहुंच से दूर है डकैत केशव गुर्जर, पीछा करते हुए हादसे का शिकार हुई टीम

धौलपुर से इरफान अहमद की रिपोर्ट

धौलपुर। डकैतों ने राज्य में जनपद में अपना दबदबा कायम कर रखा है। आए दिन कहीं न कहीं डकैतों से संबंधित कोई न कोई खबर सुनने को मिल ही जाती है। ऐसी एक खबर राजस्थान के धौलपुर से आ रही है, जहां डकैत केशव गुर्जर गैंग का पीछा कर वापस लौट रही जिला पुलिस की क्यूआरटी टीम की गाड़ी का अगला टायर फटने पर तालाब शाही से जाने वाले गजपुर मोड़ के पास बेकाबू होकर जंगलों में पलट गई। गाड़ी में बैठे आरएसी के 4 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना से मौके पर चीख-पुकार निकल गई। मौके पर पहुंची बाड़ी सदर थाना पुलिस ने घायल जवानों को बाड़ी राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया। उधर हादसे की खबर सुनकर एसपी केसर सिंह शेखावत जी बाड़ी चिकित्सालय पहुंच गए।  चारों जवानों के गंभीर चोट होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों की टीम द्वारा उपचार किया जा रहा है।

चिकित्सकों की टीम द्वारा पुलिस जवानों का उपचार किया जा रहा-

बता दें कि पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी में ज्ञात हुआ डकैत केशव गुर्जर का पीछा क्यूआरटी टीम बोलेरो गाड़ी द्वारा वापस लौट रही थी। लेकिन गज पुरा मोड़ के पास रफ्तार में चल रही गाड़ी का अगला टायर फट गया। जिससे गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे जंगल में पलट गई। दुर्घटना के मौके पर चीख-पुकार निकल गई। पुलिस कमांडो की गाड़ी दुर्घटना होने की खबर जैसे ही पुलिस विभाग को ही तो हड़कंप मच गया। बाड़ी सदर थाना पुलिस ने घायल जवानों को स्थानीय राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया। दुर्घटना में हरीबाबू, देवेंद्र, सुरेश एवं कुलदीप घायल हो गए। उधर मामले की खबर सुनकर एसपी केसर सिंह शेखावत बाड़ी सरकारी अस्पताल पहुंच गए। घायल जवानों के गंभीर चोट होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पर पुलिस के अन्य अधिकारी भी पहुंच गए। जिन्होंने घायल पुलिसकर्मियों के हालात जाने। फिलहाल घायल अवस्था में चिकित्सकों की टीम द्वारा पुलिस जवानों का उपचार किया जा रहा है।  उधर डकैत केशव गुर्जर को पकड़ने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम सर्च ऑपरेशन डांग क्षेत्र में चला रही है।

Related posts

आगरा एयरबेस के वायु सेना विमान में निकला आठ फुट लंबा सांप

Rani Naqvi

निशानेबाज कल्पेश उपाध्याय का आज है जन्मदिन, परिजनों ने दिया प्यार, स्नेह और अपना आर्शीवाद

Rahul

कोई भी स्वाभिमानी व्यक्ति कांग्रेस का समर्थन नहीं करेगा: आदित्यनाथ

Trinath Mishra