featured देश

गाड़ी या बाइक पर लिखा है जाति का नाम को होगी कार्रवाई, सीज हो सकता है वाहन!

new rules for vehicles गाड़ी या बाइक पर लिखा है जाति का नाम को होगी कार्रवाई, सीज हो सकता है वाहन!

अक्सर देखा जाता है कि लोग अपनी गाड़ियों पर जाट, यादव, गुर्जर, आदि जातियों के नाम लिखवा लेते हैं. लेकिन अगर आपने अपने वाहन पर जाति का नाम लिखा तो उसे जल्द हटवा दीजिये. क्योंकि ये आप पर महंगा पड़ सकता है. अगर आपने भी ऐसा किया है तो आप पर भी कार्रवाई हो सकती है. यूपी में जाति लिखकर गाड़ी चलाने पर कार्रवाई हो सकती है.

गाड़ियों से तुरंत हटा दीजिये जाति वासा स्टीकर
यूपी सरकार अब जातिसूचक स्टीकर लगे होने पर गाड़ियों को सीज करने की कार्रवाई करने पर विचार कर रही है. यूपी की राजनीति और सामाजिक व्यवस्था में जातीय समीकरण बेहद अहम माने जाते हैं. केंद्र सरकार को लगातार शिकायतें मिल रही है, जिसमें ये कहा जा रहा है कि गाड़ियों पर जातिसूचक स्टीकर लगाने बढ़ता ही जा रहा है. जिससे की एक जाति दूसरी जाति को नीचा दिखाने की कोशिश कर रही है ऐसा संकेत होता है. उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग इस मामले में सख्त हो गया है. पीएमओ से निर्देश के बाद प्रदेश में ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है.

एक शिक्षक ने उठाया मुद्दा
दरअसल, महाराष्ट्र के शिक्षक हर्षल प्रभु ने इस मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय को कुछ दिन पहले एक पत्र लिखा था जिसमें जाति लिखे वाहनों को दौड़ने की बात कही गई थी. वहीं यूपी में दौड़ रहे जातिवादी वाहनों को सामाजिक ताने-बाने के लिए खतरा बताया था. जिसके बाद पीएमओ ने उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग को इस तरह के वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था. अधिकारियों की माने तो इस तरह जाति लिखे वाहनों के खिलाफ सीज करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. पीएमओ का पत्र मिलते ही इसे लेकर सक्रिय हुई यूपी सरकार ने गाड़ियों के चालान और सीज करने की कार्रवाई को लेकर सभी जिलों के परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. यूपी सरकार शुरुआत में लोगों को ऐसा करने से रोकने के लिए जागरूकता अभियान भी चला सकती है.

Related posts

Agniveer Recruitment Rally: लखनऊ में आज से शुरू होगी अग्निवीर भर्ती रैली

Rahul

वायु प्रदूषण के मामले में यूपी एक बार फिर टॉप पर, सबसे ज्यादा प्रभावित है ये शहर

mahesh yadav

Ankita Bhandari Murder Case: अंक‍िता का अंत‍िम संस्‍कार के ल‍िए माना पर‍िवार, मोर्चरी के बाहर द‍िखा जन आक्रोश

Rahul