Agniveer Recruitment Rally: उत्तर प्रदेश में आरओ (मुख्यालय) लखनऊ के लिए आज से अग्निवीर भर्ती रैली शुरू होगी, जो 24 नवंबर चलेगी। वहीं, महिला मिलिट्री पुलिस की 27 व 28 नवंबर को भर्ती की जाएगी, जो लखनऊ में आयोजित होगी।
ये भी पढ़ें :-
UP News: वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में लगी आग, 19 यात्री घायल
मध्य कमान के जनसम्पर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि आरओ (मुख्यालय) लखनऊ के अंतर्गत आने वाले जिलों से 11,000 अभ्यर्थी अखिल भारतीय सामान्य लिखित प्रवेश परीक्षा (सीईई-कमबाइंड एंट्रेंस एग्जाम) में पास हुए हैं। अब भर्ती के अगले चरण में यह अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। वहीं, महिला मिलिट्री पुलिस के लिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड क्षेत्र की भर्ती रैली 27 से 28 नवंबर तक लखनऊ में होगी। इसके लिए यूपी और उत्तराखंड से 1,500 से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुई हैं।
इन पदों पर होगी भर्ती
अग्निवीर भर्ती रैली में जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेड्समैन श्रेणी के पदों पर भर्ती की जाएगी।
4 दिसंबर से आगरा में शुरू होगी भर्ती
शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि भर्ती कार्यालय आगरा में अग्निवीर भर्ती रैली 4 दिसम्बर को शुरू होगी, जो 13 दिसंबर तक चलेगी। लिखित प्रवेश परीक्षा में 12,600 से अधिक अभ्यर्थी सफल हुए हैं।