Breaking News featured देश

कोरोना वैक्सीन को लेकर राहुल ने किया पीएम मोदी से सवाल, पूछा- भारत का नंबर कब?

Rahul Gandhi 3 कोरोना वैक्सीन को लेकर राहुल ने किया पीएम मोदी से सवाल, पूछा- भारत का नंबर कब?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अक्सर केंद्र सरकार से और खासकर पीएम मोदी से कई सवाल पूछते रहते हैं. सोशल मीडिया के जरिये राहुल गांधी ने केंद्र और पीएम मोदी पर कई बार निशाना भी साधा है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक बार फिर सवार पूछा. राहुल गांधी ने लिखा कि अमेरिका, ब्रिटेन और रूस ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर ली है. भारत अपने कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत कब करेगा ?

राहुल गांधी ने ट्विटर पर ट्वीट किया और लिखा- दुनिया में 23 लाख लोगों को पहले ही कोविड-19 का टीका लग चुका है. चीन, अमेरिका, ब्रिटेन, रूस ने टीकाकरण की शुरुआत कर दी है. इंडिया का नंबर कब आएगा, मोदी जी?


आपको बता दें ये पहली बार नहीं है जब कोरोना वायरस को लेकर राहुल गांधी या कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा हो कांग्रेस वायरस के फैलाव को नियंत्रित करने में नाकाम रहने के लिए मोदी और उनकी सरकार पर आए दिन हमला करती रहती है. कांग्रेस ने कई बार कहा है कि पीएम मोदी को राष्ट्र को अपनी रणनीति और महामारी को रोकने की योजनाओं को बताना चाहिए. दूसरी तरफ आपको बता दें कि भारत में भी अलग अलग कंपनियों की ओर से तैयार टीकों का परीक्षण चल रहा है. भारत बायोटेक, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और फाइजर ने कोविड-19 टीकों के आपात स्थिति में उपयोग के लिए सरकार से अनुमति भी मांगी है.

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
भारत में अब तक 1,00,99,066 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 2,89,240 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि 96,63,382 लोग संक्रमण से उबरे. इस महामारी से 1,46,444 लोगों की मौत हो चुकी है.

Related posts

इंडोनेशिया में आत्मघाती विस्फोट-राष्ट्रपति ने बताया कायराना और मूर्खतापूर्ण

mohini kushwaha

अल्मोड़ा : बीते 7 दिनों से चल रहे नंदा महोत्सव का शोभायात्रा के साथ हुआ समापन

Neetu Rajbhar

Karva Chauth 2022: 13 साल बाद बन रहा ये शुभ संयोग, करें करवा माता को प्रसन्न, जानें पूजा विधि, महत्व , फायदे और शुभ मुहूर्त

Rahul