featured धर्म

Karva Chauth 2022: 13 साल बाद बन रहा ये शुभ संयोग, करें करवा माता को प्रसन्न, जानें पूजा विधि, महत्व , फायदे और शुभ मुहूर्त

karva chauth photo Karva Chauth 2022: 13 साल बाद बन रहा ये शुभ संयोग, करें करवा माता को प्रसन्न, जानें पूजा विधि, महत्व , फायदे और शुभ मुहूर्त

 

करवा चौथ आने वाला है । जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं । करवा चौथ का व्रत सुहागन महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु की कामना कर रखती है। करवा चौथ का व्रत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को व्रत रखा जाता है जो कि इस बार 13 अक्टूबर को हैं।

यह भी पढ़े

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ पहुंच की पूजा-अर्चना, पुनर्निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

 

करवाचौथ का शुभ मुहूर्त

चतुर्थी तिथि आरंभ-13 अक्तूबर 2022 को सुबह 01 बजकर 59 मिनट पर
चतुर्थी तिथि का समापन- 14 अक्तूबर 2022 को सुबह 03 बजकर 08 मिनट पर

 

karva choth Karva Chauth 2022: 13 साल बाद बन रहा ये शुभ संयोग, करें करवा माता को प्रसन्न, जानें पूजा विधि, महत्व , फायदे और शुभ मुहूर्त

पूजा का शुभ मुहूर्त

13 अक्तूबर को शाम 06 बजकर 01 मिनट लेकर शाम 07 बजकर 15 मिनट तक
अमृतकाल मुहूर्त- शाम 04 बजकर 08 मिनट से शाम 05 बजकर 50 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 21 मिनट से दोपहर 12 बजकर 07 मिनट तक

karva choth food Karva Chauth 2022: 13 साल बाद बन रहा ये शुभ संयोग, करें करवा माता को प्रसन्न, जानें पूजा विधि, महत्व , फायदे और शुभ मुहूर्त

 

करवा चौथ पर चंद्रोदय

13 अक्तूबर को रात 08 बजकर 19 मिनट पर

karva chauth photo Karva Chauth 2022: 13 साल बाद बन रहा ये शुभ संयोग, करें करवा माता को प्रसन्न, जानें पूजा विधि, महत्व , फायदे और शुभ मुहूर्त

पूजा की विधि

करवाचौथ के दिन महिलाएं सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कर लें। इसके बाद व्रत को पूरे विधि विधान के साथ करने का संकल्प लें। सस्ते दाम में खरीदना है किचेन का सामान, ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में मौका ही मौका | स्नान आदि के बाद इस दिन सबसे पहले शिव परिवार की पूजा करें और निर्जला व्रत रखें, साथ ही ध्यान रखें की सुहागन महिलाएं इस दिन सोलह श्रृंगार जरुर करें। इसके बाद घर के उत्तर पूर्व दिशा में करवा माता की मूर्ति स्थापित करें या फिर बाजार ले लाया हुआ कैलेंडर दीवार पर लगा दें।

karva chauth 2 Karva Chauth 2022: 13 साल बाद बन रहा ये शुभ संयोग, करें करवा माता को प्रसन्न, जानें पूजा विधि, महत्व , फायदे और शुभ मुहूर्त

 

इस दिन क्या करें, क्या ना करें

करवा चौथ के व्रत पर चंद्रमा के दर्शन के लिए थाली सजाएं। थाली में दीपक, सिंदूर, अक्षत, कुमकुम, रोली और चावल की बनी मिठाई या सफेद मिठाई रखें। संपूर्ण श्रंगार करें और करवे में जल भरकर मां गौरी और गणेश की पूजा करें। चंद्रमा के निकलने पर छन्नी से या जल में चंद्रमा को देखें और अर्घ्य दें।

karva chauth plate

 

Related posts

जब पंडित जवाहरलाल नेहरू के एक कदम ने गोवा को बना दिया था भारत का हिस्सा

Rani Naqvi

बॉलीवुड के इस एक्टर ने बयां किया अपना दर्द, कहा कोई साथ काम नहीं करना चाहता

mohini kushwaha

तो यह ग्रह योग मनुष्य को बनाते हैं धनवान

bharatkhabar