Breaking News featured देश भारत खबर विशेष यूपी

जिलाधिकारी ने दिए मुहर्रिर पर FIR दर्ज करने के आदेश, जानें क्या है पूरा मामला

5d6823d5 1991 47ab 8a21 544f78bcf8d0 जिलाधिकारी ने दिए मुहर्रिर पर FIR दर्ज करने के आदेश, जानें क्या है पूरा मामला

सोनभद्र से प्रवीण पटेल की रिपोर्ट

सोनभद्र। सरकार द्वारा ओवरलोडिंग गाड़ियों को लेकर सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं कि कोई भी ओवरलोड गाड़ियां न लाए। लेकिन सरकार के सारे आदेश तार-तार होते नजर आ रहे है। लेकिन इस पुलिस प्रशासन इन्हें बिल्कुल भी बकसने के मन में नहीं है। जिसके चलते ओवरलोड वाहनों पर पुलिस द्वारा खूब कार्रवाई की जा रही है। ऐसा ही कुछ सोनभद्र जिले में देखने को मिल रहा है, जहां ओवरलोड को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए जिलाधिकारी मजिस्ट्रेट सीओ व खनिज विभाग की संयुक्त टीम बनाकर जांच करने के आदेश दिए है। जिसके तहत यह संयुक्त टीम जाँच कर रही है इस जांच में अभी तक 22 गाड़ियों को ओवरलोड में चालान करते हुए जुर्माना लगाया गया है। वहीं जांच के दौरान पकड़ी गई गाड़ियों को खनिज विभाग के मुहर्रिर द्वारा उन गाड़ियों को छोड़कर उसकी जगह दूसरी गाड़ियों को दिखाया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने विभागीय कार्यवाही व खनिज विभाग के मुहर्रिर के ऊपर एफ आई आर के आदेश दिए हैं।

चेकिंग में ओवरलोडिंग 22 ट्रकों को पकड़ा गया था-

बता दें कि सोनभद्र में लगातार ओवरलोडिंग की मिल रही शिकायत को देखते हुए जिलाधिकारी के द्वारा मजिस्ट्रेट सीओ खनिज विभाग की संयुक्त टीम बनाई गई है इस संयुक्त टीम के द्वारा 24 घंटे चेकिंग अभियान चलाएगी जिसके तहत एसडीएम ओबरा द्वारा लगभग 22 ट्रकों को ओवरलोड में पकड़ा गया था। वहीं खनिज विभाग के मोहरिर् के द्वारा इन गाड़ियों को छोड़कर इनकी जगह पर दूसरी गाड़ियों को दिखाया गया। जब बाद में पुनः एसडीएम के जांच में पाया गया कि गाड़ियों के नंबर बदल दिए गए हैं जिसकी शिकायत जिलाधिकारी एस राज लिंगम से की गई। उन्होंने मामले की जांच के साथ ही विभागीय जांच व खनिज विभाग के मोहर्रिर ब्रह्मानंद तिवारी के ऊपर विभागीय जाँच व एफ आई आर के आदेश दिए हैं। वहीं जिलाधिकारी का यह भी कहना है कि इस मामले में जो भी लोग ओवरलोड परिवहन करने या ओवरलोड माल देने के दोषी पाए जाएंगे उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

Related posts

Afghanistan Earthquake: काबुल में लगे कांपी धरती, 4.3 तीव्रता का था भूकंप

Rahul

सचिन पायलट का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

Samar Khan

पीएनबी घोटाला: सिन्हा का पीएम पर तंज, चौकीदार-ए-वतन सो गया

Vijay Shrer