Breaking News featured देश

किसानों को ट्रोल करने वाले यूजर्स को दिलजीत दोसांझ ने लगाई फटकार, इंटरनेट पर वायरल हो रहा ट्वीट

6f9c8f7c 8502 412a bb0f 2bd2383f2789 किसानों को ट्रोल करने वाले यूजर्स को दिलजीत दोसांझ ने लगाई फटकार, इंटरनेट पर वायरल हो रहा ट्वीट

नई दिल्ली। कृषि कानून के विरोध में किसान आंदोलन को आज 19वां दिन है। इसके साथ ही किसान ने अपनी मांगों के समर्थन में एक दिन का अनशन रखा है। किसान आंदोलन में कुछ सकारात्मक टिप्पणी तो कुछ नकारात्मक टिप्पणी दे रहे हैं। किसानों के समर्थन में बॉलीवुड एक्टर से लेकर पंजाबी इंडस्ट्री तक के लोग खड़े दिखाई दे रहे हैं। इनमें सबसे पहले एक नाम पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का नाम जुड़ जाता है। दिलजीत दोसांझ शुरू से ही किसानों के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। जिसके चलते उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स को फटकार लगाई है। दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें किसान आंदोलन स्थल पर प्रदर्शनकारियों के बीच पिज्जा बांटते हुए दिखाया गया था।

किसानों को ट्रोल करने वालों पर भड़के दिलजीत-

बता दें कि किसानों के समर्थन में आए दिलजीत दोसांझ की किसान आंदोलन को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना कनौत से सोशल मीडिया पर जंग भी छिड़ गई थी। इस दौरान दिलजीत ने कंगना को आड़े हाथों लिया था। जिसके बाद ट्विटर पर दिलजीत दोसांझ ट्रेंड होने लगा था और कई लोग कंगना को ट्रोल करने लगे थे। दिलजीत ने एक बार फिर उन ट्रोलर्स को फटकार लगाई है जो किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर गलत बातें फैला रहे हैं। दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें किसान आंदोलन स्थल पर प्रदर्शनकारियों के बीत पिज्जा बांटते हुए दिखाया गया था। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने सवाल खड़े किए थए कि ये लोग आंदोलन करने आए हैं या पिकनिक मनाने। इन्ही ट्रोलर्स को अब दिलजीत दोसांझ ने अपने ताजा ट्वीट में मुंहतोड़ जवाब दिया है। दिलजीत ने लिखा है कि, ‘जब किसान जहर खा रहा था तब कोई चिंता नहीं थी और जब किसान पिज्जा खा रहा है तो यह न्यूज बन गई।

ट्वीट इंटरनेट पर वायरल-

दिलजीत के ट्वीट करते ही यह इंटरनेट पर वायरल हो गया है। लोग किसानों को ट्रोल करने वालों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। किसान आंदोलन को लेकर आए दिन तरह—तरह की बातें की जा रही हैं। सरकार द्वारा कृषि काननू को किसानों के हित वाला बताया जा रहा है।

 

Related posts

क्यों कहा था अटल बिहारी वाजपेयी ने योगी आदित्यनाथ से, गुरुजी से करुंगा तुम्हारी शिकायत

mohini kushwaha

महिला रैंकिंग में भारत की मिताली राज का जलवा बरकरार, मिताली के साथ शीर्ष पर पहुंची लिजेले ली

Neetu Rajbhar

सड़कों पर घूम रहा विकास दुबे, लेकिन नहीं पकड़ पा रही यूपी पुलिस..

Mamta Gautam