Breaking News देश

पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी, 50 दिन बाद आया बदलाव!

Petrol पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी, 50 दिन बाद आया बदलाव!

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से 41 दिन बाद डीजल के दाम बढ़े, वहीं पेट्रोल की कीमत भी 50 दिनों के बाद बढ़ी. शुक्रवार को डीजल की कीमत 22 पैसे से 25 पैसे तक बढ़ी, वहीं पेट्रोल के दाम में 17 से 20 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई.

आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है.

अमेरिका में पिछले सप्ताह तेल भंडार में बढ़ोतरी और ओपेक सदस्यों के उत्पादन में बढ़ोतरी पर सहमति जताने से हालांकि कच्चे तेल के दाम में अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरमी थी. घरेलू बाजार में इससे पहले डीजल के दाम में अंतिम बार संशोधन दो अक्टूबर को हुआ था, जबकि पेट्रोल की कीमत पिछले 50 दिन से स्थिर थीं. पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितंबर को 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई थी.

दिल्ली-डीजल-70.68, पेट्रोल-81.23,

कोलकाता-डीजल-74.24, पेट्रोल-82.79,

मुंबई-डीजल-77.11, पेट्रोल-87.92,

चेन्नई-डीजल-76.17, पेट्रोल-84.31

Related posts

शरद यादव से मिलने पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा, महागठबंधन में शामिल होने की अटकलें तेज

mahesh yadav

नेपाल में छाए राजनीतिक संकट के बादल, नए साल पर पीएम केपी ओली कर सकते हैं भारत का दौरा

Aman Sharma

मुकेश अंबानी को धमकी देने वाला गिरफ्तार, जानिए कौन था धमकी देने वाला

Rahul