Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राजस्थान

ढाई करोड़ की जवैलरी लूट कर फरार हुए डकैतो पर पुलिस ने कसा शिंकजा, तीन को किया ​गिरफ्तार

31fc28c7 7aa3 4761 9475 a500de8fe9a9 ढाई करोड़ की जवैलरी लूट कर फरार हुए डकैतो पर पुलिस ने कसा शिंकजा, तीन को किया ​गिरफ्तार

बहरोड़ से संदीप कुमार शर्मा की रिपोर्ट

 

बहरोड़। अलवर जिले के नीमराणा में 11 नवम्बर को ढाई करोड़ की जवैलरी लूट को डकैतों द्वारा अंजाम दिया था। जिसका खुलासा करते हुए बहरोड DSP महावीर सिंह शेखावत के नेतृत्व में पुलिस ने तीन लुटेरों को करीब दो किलो सोने के साथ हरियाणा से गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही वारदात में उपयोग ली गई गाड़ी को भी जप्त किया है। भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि 11 नवंबर की रात को नीमराणा पुलिस थाना क्षेत्र में दिल्ली से जयपुर जा रही बस को रोककर उसमे सवार प्रमोद सैनी निवाशी बगड़ झुंझुनूं को सीआईएसएफ की वर्दी में आए दो लोगो ने तस्कर बताकर बस से उतार लिया और उसके पास करीब ढाई करोड़ की ज्वैलरी भी का बैग भी अपने साथ ले गए। जिसके बाद दोनों लोगो ने प्रमोद सैनी को जयपुर के पास फेंक कर फरार हो गए।

इन राज्यों का बनाया अपना निशाना-

बता दें कि ढाई करोड़ की ज्वेलरी लूट का मामला सामने आते ही पुलिस के होश उड़ गए और जयपुर पुलिस ने नीमराणा पुलिस को मामले की सूचना दी। जिसके बाद प्रमोद सैनी को मोकाये वारदात पर ले जाकर पूरे मामले की तफ्तीश में पुलिस जुट गई। मामला गंभीर होने के कारण बहरोड DSP महावीर सिंह शेखवात व DSP लोकेश मीणा के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई। जिस पर टीम को क़ामयाबी हासिल हुई और मास्टरमाइंड पवन कुमार पुत्र अमीचंद जाट, निवाशी केरवाली नीमकाथाना, मनोज पुत्र कमलेश सैनी निवाशी बगड़ झुंझुनूं, प्रमोद पुत्र नागरमल सैनी को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि तीन आरोपी अभी गिरफ़्त से बाहर है उनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिसमे पुलिस ने करीब पौने दो किलो ज्वेलरी व वारदात में उपयोग ली गई गाड़ी व अन्य सामान बरामद कर लिया है। इस साथ ही लुटेरों ने हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान में फरारी काटी है। मुख्य आरोपी पवन जाट का हिमाचल प्रदेश में मिनरल वाटर का बड़ा प्लांट है। साथ ही पुलिस सभी आरोपियों को रिमांड पर लेगी ताकि और मामला सामने आ सके।

गिरफ्तारी के दौरान ये लोग मौजूद रहे-

प्रमोद सैनी निवाशी बगड़ झुंझुनूं जो दिल्ली की श्री विनायक एयर पार्शल कोरियर कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता था। जिसने कंपनी में दो महीने पहले ही नोकरी सुरु की थी। जी वारदात की रात को करीब ढाई करोड़ की ज्वेलरी लेकर जयपुर के लिए रवाना हुआ था। इस दौरान नीमराणा एडिश्नल एसपी जयपाल यादव, बहरोड़ DSP महावीर सिंह शेखावत, नीमराणा DSP लोकेश मीणा, थाना प्रभारी गौरव प्रधान सहित मांडण, शाहजहाँपुर, खैरथल थाना प्रभारी सहित स्पेशल टीम मौजूद रही।

Related posts

प्रयागराज: इंस्टाग्राम पर कमेंट को लेकर नाराज दोस्त ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, आरोपी फरार

sushil kumar

ब्राजील मीडिया करेगी राष्ट्रपति बोल्सनारो के खिलाफ मुकदमा, दूसरो की जान को खतरे में डालने का आरोप

Rani Naqvi

त्योहारों के सीजन में गिर जायेगा सोने का भाव, बताई जा रही ये बड़ी वजह

Trinath Mishra