Breaking News featured देश वायरल वीडियो

पटाखे चलाने का नया तरीका, IAS ने भी कहा, ऐसे चलाये पटाखे

पटाखे

भारत के कई राज्यों में प्रदूषण एक बड़ी समस्या बनी हुई हैं. कई शहरों में प्रदूषण का स्तर बेहद ‘खराब’ हो चुका हैं. इसके मद्देनजर भारत में कई राज्यों ने पटाखों के इस्तेमाल और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया. भारत में राजस्थान, दिल्ली, ओडिशा, सिक्किम, वेस्ट बंगाल और महाराष्ट्र में पटाखों जलाने पर बैन लगा दिया हैं. लेकिन लोग जुगाड़ कर अपने अंदाज में दीवाली मनाते दिख रहे हैं. पटाखों के शोर के लिए उन्होंने ऐसा जुगाड़ किया हैं, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे.

 

IAS ऑफिसर अवनीष शरण ने एक मजेदार वीडियो ट्विटर पर शेयर किया हैं, जहां देखा जा सकता हैं कि शख्स बम को जमीन पर रखता हैं  और उसमें आग लगाने का नाटक करता हैं और फिर पटाखे की आवाज की तरह सीटी मारता हैं और जोर से होर्डिंग पर हाथ मारता हैं. जिसको देखकर लगता हैं, जैसे सच में पटाखा बजा हैं. दीवाली में पटाखे बैन होने के बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं.

IAS ऑफिसर अवनीष शरण ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “इस दीपावली पर प्रदूषण ना फैलायें. पटाखे इस तरीके से चलायें.”


इसी तरह का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जहां शख्स ने गुब्बारों की लड़ लगाई और धागे को जला दिया. जैसे ही गुब्बारे आग की चपेट में आए तो वो पटाखों की आवाज से फूटने लगे. एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “पटाखे पर बैन लगाने से हुआ नया आविष्कार.”

दीपावली पर पटाखें बैन करने का फैसला NGT ने रखा सुरक्षित, राज्यों को कल तक देनी होगी रिपोर्ट

Related posts

संयुक्त राष्ट्र महासभा में आतंकवाद पर पीएम नरेंद्र मोदी दिखे सख्त

Trinath Mishra

नेपाल सरकार और चीन सरकार के बीच पनबिजली परियोजना समझौता

Srishti vishwakarma

PM ने रायबरेली दौर में कांग्रेस पर बोला हमला,कहा कांग्रेस वायुसेना को नहीं होने देगी मजबूत

mahesh yadav