Breaking News featured बिहार राज्य

फिर से रुझानों में नीतीश सरकार आगे, लेकिन बदल सकती है तस्वीर!

nitish kumar

बिहार विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. अब तक हुई वोटों की गिनती के आधार पर आए रुझानों में एनडीए खेमा बढ़त बनाए हुए है. अपडेट किए जाने तक के रुझानों को नीचे पढ़ें.

चुनाव आयोग ने 243 विधानसभा सीटों के लिए रुझान जारी कर दिए हैं. इसके अनुसार, आरजेडी- 66, कांग्रेस-21, जेडीयू-48, बीजेपी-73, वीआईपी-06, हम-1, एआईएमआईएम-दो, बसपा-दो, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-तीन, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट)- तीन, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (लिबरेशन)-12, निर्दलीय-पांच, लोक जनशक्ति पार्टी-दो, विकासशील इंसान पार्टी-6, सीटों पर आगे चल रही है. वहीं अबतक एनडीए गठबंधन- 128 और महागठबंधन- 104 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

मुख्य चुनाव अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि इस बार 34 हजार पोलिंग स्टेशन बढ़ गए हैं. इस वजह से काउंटिंग राउंड बढ़ गए हैं. जहां तक राउंड्स की बात है तो किसी विधानसभा सीट पर 24 राउंड हैं, कहीं पर 51 राउंड तक हैं. अब तक केवल 25 फीसदी वोटों की गिनती हुई है. मंगलवार को देर शाम तक वोटों की गिनती होगी.

भारतीय जनता पार्टी की बैठक
शाम पांच बजे दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की बैठक होगी. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे.

Related posts

पश्चिम बंगाल : 130 दिन बाद परिवार को मिला पीड़ित का शव, बंगाल चुनाव के बाद हिंसा में हुई थी मौत

Neetu Rajbhar

23 अप्रैल 2022 का राशिफल: ग्रह नक्षत्रों की चाल में परिवर्तन से जीवन में आएगा बदलाव, जानिए आज का राशिफल

Neetu Rajbhar

यूएनजीए के 73 वें सत्र के दौरान भारत संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य चयनित देशों के साथ बैठक

Rani Naqvi