Breaking News featured देश भारत खबर विशेष मनोरंजन

बॉलीवुड में जब फीकीं पड़ने लगी थी विलेन की चमक तो आशुतोष ने आजमायी अपनी किस्मत, इस फिल्म से मिली पहचान

0840768d 43b9 43a3 8388 82a029d388c7 बॉलीवुड में जब फीकीं पड़ने लगी थी विलेन की चमक तो आशुतोष ने आजमायी अपनी किस्मत, इस फिल्म से मिली पहचान

बर्थडे स्पेशल। बॉलीवुड में ऐसे कई अभनेता हैं, जो हीरो बनने का ख्वाब संजोकर यहां आए लेकिन किस्मत ने उन्हें विलेन बना दिया। लेकिन अपने अभिनय के दम पर इन्होंने विलेन का किरदार भी इतनी शिद्दत से निभाया कि फिल्म के हीरो भी इनके आगे फीके नजर आने लगे। बॉलीवुड की पुरानी फिल्मों में जिस खलनायक ने अपनी एक्टिंग के बल पर विलेन के किरादारों से लोहा मनवाया। आज उस बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा का जन्मदिन है। आज 10 नवंबर 2020 को आशुतोष राणा अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्हें 25 साल से ज्यादा फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए हो गए हैं। उन्होंने हिंदीए मराठीए तेलुगूए तमिल और बंगाली सिनेमा में काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने कई फिल्मों में अपनी वॉइस ओवर भी दिय है। आशुतोष राणा बॉलीवुड में एक खतरनाक विलेन के रूप में जाने जाते हैं।

कौन थे आशुतोष राणा-

बता दें कि आशुतोष राणा रामनारायण नीखरा उर्फ़ आशुतोष राणा का जन्म 10 नवंबर 1964 नरसिंघ के गाडरवारा मध्यप्रदेश में हुआ था। इन्होने हिंदी सिनेमा में साल 1995 में डेब्यू किया था।  इन्हे हिंदी सिनेमा में पहचान फिल्म दुश्मन से मिली।  इस फिल्म में राणा ने साइको किलर की भूमिका अदा की थी। इन्होने दक्षिण की फिल्मों में भी अभिनय किया है, वह दक्षिण में जीवा के नाम से विख्यात हैं। बॉलीवुड में एक दौर था जब विलेन का चमक फीकी पड़ने लगी थी। तब आशुतोष राणा एक नए तरह के विलेन बनकर उभरे। आशुतोष राणा ने अपने टाइम में हर तरह के ‘एंटी-हीरो’ के किरदार निभाए। उनका चेहरा साउंड इफेक्ट और एक्टिंग से ज्यादा बोलता है। यह एक वजह थी जिसने आशुतोष राणा को बॉलीवुड के सबसे खतरनाक खलनायकों में से एक बना दिया था। उन्होंने फिल्मों में लगातार अपना खतरनाक पक्ष दिखाया है, जो आज के एक्टर्स के बीच बहुत कम दिखाई देता है। इससे पहले भी, बहुत कम कलाकार लगातार ऐसी भूमिका निभाते थे जो उनके व्यक्तित्व को ‘घातक’ के रूप में दिखाती थी। लेकिन आशुतोष राणा ने आदर्श को तोड़ दिया। यहां हम उनके पांच सबसे खतरनाकर विलेन वाले किरदार के बारे में बता रहे हैं।

संघर्ष

आशुतोष राणा ने फिल्म में ‘संघर्ष’ में एक ‘ट्रांसजेंडर’ विलेन का किरदार निभाया और ऐसा निभाया कि लोगों की रीढ़ की हड्डी में अपने किरदार से सिहरन पैदा कर दी। उन्होंने इसमें अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. फिल्म में लीड रोल में अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा थे।

‘दुश्मन’ 

संजय दत्त और काजोल स्टारर फिल्म ‘दुश्मन’ में आशुतोष राणा ने एक ‘साइको’ का किरदार निभाया। जो एक रेप करने के बाद महिलाओं की हत्या कर देता है।

‘बादल’ 

बॉबी देओल और रानी मुखर्जी स्टारर ‘बादल’ में आशुतोष राणा ने डीआईजी जय सिंह राणा का किरदार निभाया। जो कि एक गांव को तबाह कर देते हैं।

‘अब के बरस’

फिल्म ‘अब के बरस’ में आशुतोष राणा ने तेजेश्वर सिंघल का किरदार निभाया। जो सरकार में एक मंत्री होते हैं और दो प्रेमियों को अलग करने की कसम खाते हैं।

आवारापन’

इमरान हाशमी स्टारर ‘अवारापन’ में वह एक क्राइम गैंग के बॉस का किरदार निभाते हैं। अपने इस किरदार में भी उन्होंने लोगों का दिल जीता।

Related posts

वृंदावन कुंभ मेले का शुभारंभ, भव्‍य तैयारियां और रोचक इतिहास      

Shailendra Singh

सपा से अलग होने के बाद शिवपाल यादव ने कौरवों से की अखिलेश की तुलना

mahesh yadav

LIVE: हम सुझाव देते रहेंगे सरकार माने या न माने: राहुल गांधी

Rani Naqvi