Breaking News featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंड सरकार ने रोडवेज को किया 10 करोड़ का भुगतान, 5 माह से लंबित हैं कर्मचारियों का वेतन

उत्तराखंड सरकार

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने रोडवेज को करीब 10 करोड़ का भुगतान किया हैं. इसमें 5.93 करोड़ रुपए पर्वतीय घाटे पर संचालन की प्रतिपूर्ति के मद से दिए गए है, जबकि 3.15 करोड़ रुपए वरिष्ठ नागरिकों को दी जा रही मुफ्त यात्रा की प्रतिपूर्ति की मद से दिए गए है. इसके अलावा नई बसों की खरीद के लिए रोडवेज द्वारा लिए गए 100 करोड़ के ऋण के ब्याज के रूप में 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2020 तक की अवधि के लिए 1.15 करोड़ रुपए दिए गए है.

परिवहन सचिव शैलेश बगोली ने सोमवार को इसके आदेश जारी कर दिए है. अब रोडवेज को जून की तनख्वाह देने के लिए करीब 11 करोड़ रुपए की और जरूरत हैं. रोडवेज में मौजूदा परिस्थितियों में 5 महीने का वेतन लंबित हैं. प्रबंधन दावा कर रहा कि दिवाली से पूर्व एक माह का वेतन जारी कर दिया जायेगा। बता दें कि रोडवेज को हर माह वेतन के लिए 21 से 22 करोड़ रुपए की जरूरत होती हैं.

उत्तराखंड सरकार ने तय की खाद्यान्न ढुलान दरें, केंद्र से मंजूरी मिलने का इंतजार

Related posts

पांचवें चरण में आम और खास प्रत्याशियों में टक्कर

kumari ashu

तेलंगाना: महिला होमगार्ड से पीठ पर मसाज करवाने वाला एएसआई निलंबित

Breaking News

चीन के इस डर से भारत पर दबाब बना रहा नेपाल?

Mamta Gautam