Breaking News featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंड सरकार ने रोडवेज को किया 10 करोड़ का भुगतान, 5 माह से लंबित हैं कर्मचारियों का वेतन

उत्तराखंड सरकार

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने रोडवेज को करीब 10 करोड़ का भुगतान किया हैं. इसमें 5.93 करोड़ रुपए पर्वतीय घाटे पर संचालन की प्रतिपूर्ति के मद से दिए गए है, जबकि 3.15 करोड़ रुपए वरिष्ठ नागरिकों को दी जा रही मुफ्त यात्रा की प्रतिपूर्ति की मद से दिए गए है. इसके अलावा नई बसों की खरीद के लिए रोडवेज द्वारा लिए गए 100 करोड़ के ऋण के ब्याज के रूप में 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2020 तक की अवधि के लिए 1.15 करोड़ रुपए दिए गए है.

परिवहन सचिव शैलेश बगोली ने सोमवार को इसके आदेश जारी कर दिए है. अब रोडवेज को जून की तनख्वाह देने के लिए करीब 11 करोड़ रुपए की और जरूरत हैं. रोडवेज में मौजूदा परिस्थितियों में 5 महीने का वेतन लंबित हैं. प्रबंधन दावा कर रहा कि दिवाली से पूर्व एक माह का वेतन जारी कर दिया जायेगा। बता दें कि रोडवेज को हर माह वेतन के लिए 21 से 22 करोड़ रुपए की जरूरत होती हैं.

उत्तराखंड सरकार ने तय की खाद्यान्न ढुलान दरें, केंद्र से मंजूरी मिलने का इंतजार

Related posts

राजीव गांधी के पंजाब, असम और मिजोरम समझौते ने भारतीय संघ को “मजबूत” किया : राहुल गांधी

bharatkhabar

नवरात्र का दूसरा दिन, मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जानिए विधि

pratiyush chaubey

पीएम मोदी के जन्मदिन को बीजेपी ने सेवा सप्ताह के रूप में मनाया, देश भर में दी गई सेवाएं

Rani Naqvi