Breaking News featured देश

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 86,961 नए केस आए सामने, 1130 मौत

कोरोना

देश में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं। जिसके चलते देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 54 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आकंड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 86,961 नए केस सामने आए है। जिसके बाद देश में कोरोना के कुल 54,87,580 केस हो गए है। वहीं पिछले 24 घंटों में 1130 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद देश में अबतक कोरोना संक्रमण से मरने वालो की कुल संख्या 87 हजार 882 हो गई हैं।

देश में कोरोना रिकवरी रेट बढ़ा

पिछले 24 घंटों में 93,356 मरीज ठीक हुए है। जिसके बाद ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 43,96,399 हो गया हैं। नए संक्रमण से ज्यादा संख्या ठीक होने वालों की है इसके चलते राहत जताई जा रही हैं। बता दें कि ऐसा लगातार तीसरे दिन हुआ है, जब नए संक्रमित मरीजों की संख्या से ज़्यादा संख्या ठीक होने वालों की संख्या है। देश में कोरोना रिकवरी रेट 80.11 प्रतिशत पर पहुंच गया हैं। फिलहाल कुल एक्टिव मरीज 10,03,299 यानी 18.28 प्रतिशत है। संक्रमण से मृत्य दर 1.6 प्रतिशत चल रही है, वहीं पॉजिटिविटी रेट 11.88 प्रतिशत पर हैं।

जांच में 11.88 प्रतिशत केस ही पॉजिटिव

बता दें कि जितने भी सैंपलों की जांच की जा रही हैं, उनमें से 11.88 प्रतिशत केस ही पॉजिटिव निकल रहे है। पिछले 24 घंटों में 7,31,534 कोरोना की जांच हुई हैं। जिसके बाद देश में अबतक 6,43,92,594 कुल कोरोना टेस्ट हो चुके है।

सितंबर में अबतक 23,413 मरीजों की हुई मौत

बता दें कि 1 सितंबर से अब तक 18,66,335 कोरोना के नए केस आ चुके है। वहीं, 15,39,272 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं, इसके अलावा देश में सितंबर महीने में अबतक 23,413 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। 2 सितंबर से अब तक संक्रमण से लगातार रोजाना 1,000 से ज्यादा मरीजों की मौत हो रही हैं।

Related posts

फारूक अब्दुल्ला की PM मोदी से अपील, रमजान में हो एकतरफा संघर्ष विराम

piyush shukla

नूरपूर गांव के विवाद ने ओढ़ा सांप्रदायिक चोला, साध्वी प्राची ने किया मस्जिद में हवन का ऐलान

Shailendra Singh

बर्थडे स्पेशल-फिल्मों को छोड़ ऐसा जीवन जी रहें हैं सुनील शेट्टी, आप भी देखें

mohini kushwaha