Breaking News featured राजस्थान राज्य

राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते राजस्थान के 11 जिलों में लगाया कर्फ्यू

कोरोना

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है। इसी के चलते राजस्थान सरकार ने 11 जिलों में धारा 144 लगा दी है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार ने राजधानी जयपुर, जोधपुर, भीलवाड़ा, अलवर, कोटा, बीकानेर, अजमेर, सीकर, उदयपुर, नागौर और पाली जिलों में धारा 144 लगा दी गई हैं।

धारा 144 लगने के बाद शहरों में सार्वजनिक स्थलों पर 5 लोग से अधिक इकट्ठा नहीं हो सकते हैं। साथ ही बहार जाने पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया हैं। सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी अनिवार्य हैं। इसको लेकर जिलाधिकारी ने आदेश जारी किये हैं।

उच्च स्तरीय बैठक में लिया फैसला

सीएम अशोक गहलोत ने एक उच्च स्तरीय बैठक में शनिवार रात यह फैसला लिया हैं। राजस्थान में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा हैं और अब यह बेकाबू हो चला हैं। इसी के मद्देनजर सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार रात को अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमे यह फैसला लिया गया कि पूरे प्रदेश में किसी भी सामाजिक और धार्मिक आयोजन पर प्रतिबन्ध रहेगा।

धार्मिक आयोजन पर 31 अक्टूबर तक प्रतिबंध

कोरोना संक्रमण के बीच सामाजिक और धार्मिक आयोजन पर प्रतिबंध 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा। सरकार के फैसला के अनुसार, अंतिम संस्कार में 20 लोग और शादी-विवाह के आयोजन में केवल 50 लोगों ही शामिल हो सकते हैं। हालांकि इसके लिए भी स्थानीय उपखण्ड अधिकारी को पहले से सूचना देनी होगी।

‘नो मास्क, नो एन्ट्री’ का दिया निर्देश

सीएम गहलोत ने कोरोना महामारी से बचने के लिए सभी सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना और सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करना अनिवार्य कर दिया है। साथ ही सभी स्वास्थ्य नियमों का सख्ताई से पालना करवाने का निर्देश जारी किया हैं। सीएम गहलोत ने कहा कि लोगों को बाजारों, सार्वजनिक परिवहन, कार्यालयों, पर्यटन स्थलों तथा सभी जगह पर ‘नो मास्क, नो एन्ट्री’ के संकल्प का पालन करना चाहिए।

Related posts

राज्यसभा के लिए आम आदमी पार्टी ने नाम किए तय, संजय, एनडी, सुशील के नाम पर मौहर

Breaking News

अल्मोड़ा: मां नंदादेवी मेले की धूम, पौराणिक व अनूठी परम्पराओं का किया गया आयोजन

Rahul

सोशल मीडिया पर पैनी नज़र, खुराफाती बचकर जाएंगे किधर

Shailendra Singh

Leave a Comment