Breaking News #Meerut featured देश यूपी राज्य

दंतापंत ठेंगड़ी के जन्म शताब्दी समापन पर श्रम कल्याण परिषद की तीन योजनायें होंगी शुरू

उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद की 73 वीं बोर्ड की बैठक बापू भवन सचिवालय में परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला की अध्यक्षता में संपन्न की गई बैठक में एजेंटों एवं मुद्दों पर चर्चा हुई। श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील बराला ने बताया कि 10 नवंबर 2020 को राष्ट्र ऋषि दंतापंत ठेंगड़ी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लोक भवन या कालिदास मार्ग पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
  • संवाददाता || भारत खबर

उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद की 73 वीं बोर्ड की बैठक बापू भवन सचिवालय में परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला की अध्यक्षता में संपन्न की गई बैठक में एजेंटों एवं मुद्दों पर चर्चा हुई। श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील बराला ने बताया कि 10 नवंबर 2020 को राष्ट्र ऋषि दंतापंत ठेंगड़ी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लोक भवन या कालिदास मार्ग पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में श्रम कल्याण परिषद की तीन नई योजनाओं का शुभारंभ होगा और मुख्यमंत्री द्वारा इस अवसर पर परिषद की योजनाओं के लिए पात्र 51 श्रमिकों को चेक वितरित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि परिषद ने श्रमिक खेल कल्याण योजना को स्वर्गीय चेतन चौहान एवं अन्य महान विभूतियों के नाम से चलाने का प्रस्ताव लाया है। इसी प्रकार श्रमिक पाठ्यपुस्तक योजना को श्रीमती महादेवी वर्मा श्रमिक पुस्तक योजना तथा स्वामी विवेकानंद धार्मिक पर्यटन यात्रा योजना का शुभारंभ करने का विचार बन गया है।

 उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान श्रम कल्याण परिषद की 2019 और 20 का लेखा-जोखा से संबंधित पुस्तक का विमोचन भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा।

 श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील बराला ने बताया कि विभिन्न कारखानों दुकानों प्रतिष्ठानों में कार्य करने वाले ₹15000 मासिक वेतन पाने वाले श्रमिकों को परिषद की योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण नियमावली 1985 के तहत परिषद में 11 सदस्य होते थे जिसमें संशोधन करने के पश्चात अभिन्न सदस्य बनाने का प्रावधान बन रहा है।

उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद की 73 वीं बोर्ड की बैठक बापू भवन सचिवालय में परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला की अध्यक्षता में संपन्न की गई बैठक में एजेंटों एवं मुद्दों पर चर्चा हुई। श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील बराला ने बताया कि 10 नवंबर 2020 को राष्ट्र ऋषि दंतापंत ठेंगड़ी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लोक भवन या कालिदास मार्ग पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इसमें 40 विशेष आमंत्रित सदस्य श्रमिकों व सेवायोजन वर्ग से होंगे इसी प्रकार बोर्ड में स्वतंत्र प्रतिनिधियों महिला प्रतिनिधियों का प्रतिनिधित्व 22 से बढ़ाकर पांच पांच सदस्य कर दिया गया है।

सुनील भराला ने बताया कि बोर्ड की बैठक में सभी जिलाधिकारियों और मंडलायुक्त व को निर्देशित किया गया कि जिले व मंडल में श्रम बंधु एवं उद्योग बंधु की होने वाली बैठकों में परिषद की योजनाओं की भी समीक्षा की जाए।  इसी प्रकार बोर्ड ने यह भी सुनिश्चित किया है कि श्रम विभाग के निष्क्रिय और लापरवाह अधिकारियों को चिन्हित कर इनको प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाए।

उन्होंने बताया कि बोर्ड की बैठक में उपस्थित होने के लिए सदस्यों को ₹10 मानदेय निर्धारित है जो अत्यंत कम है नियमावली 1985 के सापेक्ष मूल्य वृद्धि के आधार पर यह मानदेय ₹100 निर्धारित करने के लिए और इस पर विचार-विमर्श हेतु सदस्य राधा कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है जो इस मानदेय का निरीक्षण करके अपनी रिपोर्ट अध्यक्ष को सौपे की।

बैठक में बोर्ड के सदस्य राधा कृष्ण तिवारी, कन्हैयालाल, अजीत कुमार तिवारी, उमेश चौहान, पंकज गोयल के साथ अपर मुख्य सचिव श्रम सुरेश चंद्र, श्रम आयुक्त वीके सिंह, शमीम अख्तर, सियाराम तथा कोऑर्डिनेटर रिजवान उपस्थित रहे।

Related posts

Haridwar kumbh 2021- भव्य कुंभ के लिए तैयार है धर्मनगरी, सीएम रावत ने भी किया ट्वीट

Aman Sharma

शिक्षा: डीयू में फिर जारी हुआ कट ऑफ मेरिट, सातवीं सूची में देखें कौन हैं शामिल

bharatkhabar

केदारनाथ के टीजर रिलीज होने के बाद पुजारियों ने कहा फिल्म बैन होनी चाहिए

mahesh yadav