featured देश

केदारनाथ के टीजर रिलीज होने के बाद पुजारियों ने कहा फिल्म बैन होनी चाहिए

केदारनाथ के टीजर रिलीज होने के बाद पुजारियों ने कहा फिल्म बैन होनी चाहिए

सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ का टीजर रिलीज होने के कुछ ही दिनों में विवाद शुरू हो गया है।टीजर लॉन्च के बाद उत्तराखंड में मौजूद केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों की ओर से तीखी प्रतिक्रिया की गई है। पुरोहित ने कहा कि फिल्म हिंदुओं की भावनाओं को आहत करती है। इसलिए इस पर पूरी तरह से बैन लगना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक के पुरोहित ने कहा कि यदि फिल्म बैन नहीं हुई तो हम आंदोलन करगें। उन्होंने कहा कि यह लव जिहाद को बढ़ावा देती है और इससे हिंदू भावनाएं आहत होती हैं।

 

 केदारनाथ के टीजर रिलीज होने के बाद पुजारियों ने कहा फिल्म बैन होनी चाहिए
केदारनाथ के टीजर रिलीज होने के बाद पुजारियों ने कहा फिल्म बैन होनी चाहिए

इसे भी पढ़ेःकेदारनाथ धामः मुख्य सचिव ने किया निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण

आपको बता दें कि केदारनाथ वह फिल्म है जिससे दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म की शूटिंग 2 साल पहले से केदारनाथ में चल रही थी। फिल्म में साल 2013 में आई केदारनाथ आपदा पर आधारित एक प्रेम कहानी को दिखाया गया है।

अभिषेक कपूर निर्देशित इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में हैं। जानकारी के मुताबिक केदारनाथ में पुजारियों की एक ऑर्गनाइजेशन केदार सभा के चेयरमैन विनोद शुक्ला ने कहा कि पुजारियों ने उस वक्त भी कड़ा विरोध किया था जब केदारनाथ के पास इस फिल्म के अश्लील गाने की शूटिंग की गई थी। इसके बाद इलाके के लोगों ने भी इसका विरोध कर दिया था।

बताया जा रहा है कि गुरुवार को कुछ लोगों ने रुद्रप्रयाग के जिला मुख्यालय में इस फिल्म का विरोध किया था। खबर के अनुसार फिल्म का विरोध तभी से शुरू हो गया था जब फिल्म के पोस्टर रिलीज किए गए थे। गौरतलब है कि भाजपा नेता अजेंद्र अजय ने अपने एक ट्वीट में सीबीएफसी से इस फिल्म को बैन किए जाने की मांग की है।

महेश कुमार यादव

Related posts

दोस्ती से शुरू हो गर्भपात और बलात्कार तक पहुंचा रिश्ता

piyush shukla

पति की लंबी उम्र के लिए ऐसे करें कजरी तीज पर पूजा, मिलेगा लाभ

mohini kushwaha

मां बनने के बाद कुछ ऐसे बदल जाती है हर औरत की जिंदगी

mohini kushwaha