Breaking News featured देश यूपी

हरदोई: सिपाही ने उतराई थी महिला की पायल, आईजी ने किया सस्पेंड

uttar pradesh police हरदोई: सिपाही ने उतराई थी महिला की पायल, आईजी ने किया सस्पेंड
  • संवाददाता || भारत खबर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की करतूतें लगातार आपके सामने आती रहती हैं इन्हीं में से एक है उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले में तैनात एक सिपाही की। जिसने कार्यवाही करने के एवज में एक महिला से उसकी पायल ही  उतरवा ली थी। आईजी लक्ष्मी सिंह ने उसे सस्पेंड कर दिया है।

हरदोई के सुरसा थाने में तैनात एक सिपाही पर आरोप था कि एक महिला फरियादी से कार्यवाही करने के एवज में उसने ₹10000 की मांग की थी। महिला पैसे देने में अक्षम थी तो सिपाही ने उसके पैर के पायल को देने की मांग रख दी।

देखते ही देखते घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसके बाद आईजी लक्ष्मी सिंह में आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया है और मामले में जांच बैठा दी है। घटना के बाद से पुलिस की किरकिरी हो रही थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

हरदोई के सुरसा थाना में मोबाइल चोरी के आरोप में हिरासत में रखे गए नाबालिक को छोड़ने के एवज में महिला से ₹10000 की मांग की गई थी पैसे ना दे पाने की सूरत में सिपाही ने महिला के पायल रिश्वत के तौर पर मांग ली थी। फरियादी ने आरोप लगाते हुए शिकायत की थी जिसके बाद विभाग के अधिकारियों में सुगबुगाहट तेज हो गई और पुलिस महानिरीक्षक ने सिपाही के सस्पेंशन की कार्रवाई कर दी।

सुर्खियों में बनी रहती है पुलिस

गौरतलब है कि पुलिस विभाग लगातार सुर्खियों में बनी रहती है और इस तरह के पुलिसकर्मियों की वजह से पुलिस विभाग की छवि खराब हो रही है।  पिछले दिनों कानपुर के दरोगा की वीडियो वायरल हुई थी जिसमें वह एक फरियादी महिला से गंभीर धाराओं में मुकदमा कैसे लिखा जाता है इसके बारे में बता रहा था।

घरेलू विवाद में थाने पर फरियाद लेकर आई महिला को दरोगा जी कहते हुए सुने गए कि अगली बार ब्लाउज पढ़ कर आना उसके बाद इस साले को पेलूंगा। इस घटना में भी दरोगा जी को सस्पेंड कर दिया गया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक कर सकते हैं-

अगली बार ब्लाउज फाड़ के आना इसे ठीक से पेलूंगा: कानपुर वाले दारोगा जी

Related posts

दलित-पिछड़े और मजदूरों का शोषण कर रही भाजपा : राज बब्बर

Rani Naqvi

असम, बिहार और गुजरात में बारिश का कहर, 21 लोगों की मौत

Rani Naqvi

हिमाचलः चौपाल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होगा नया मास्टरप्लान तैयार, विधायक बलवीर सिंह

mahesh yadav