Breaking News देश राज्य

HIV संक्रमित युवक ने धोखाधड़ी से की शादी, महिला को किया संक्रमित

HIV

जींद: हरियाणा के जींद में एक व्यक्ति ने HIV संक्रमित होने की बात छुपाई। इतना ही नहीं व्यक्ति ने HIV संक्रमण की बात को छुपाकर शादी भी कर ली। जिसके बाद उसकी पत्नी भी HIV संक्रमित हो गई। पीड़िता ने इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई हैं। महिला थाना पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, दहेज उत्पीडऩ समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं।

महिला जांच में पाई गई HIV संक्रमित

महिला द्वारा की गई शिकायत के अनुसार उसकी शादी पिछले साल कैथल निवासी युवक के साथ हुई थीं। शादी के बाद से ही ससुराल के लोग उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे। इसी दौरान उसका स्वास्थ्य खराब हो गया। और जांच कराई गई जिसमे पता लगा कि महिला एचआईवी संक्रमित हो गई।

पति शादी से पहले था HIV संक्रमित

महिला द्वारा शिकायत में बताया गया कि उसका पति शादी से पहले ही एचआईवी संक्रमित था। इसके बाद ससुराल के लोगों ने समाज का भय दिखाते हुए उसे चुप रहने के लिए कहा और साथ ही बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी।

चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने उसके पति, ननद, ससुर समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत, दहेज उत्पीड़न समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया हैं।

महिला थाना प्रभारी शीला देवी के मुताबिक, शिकायत के बाद पति समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया हैं और आगे मामले की जांच की जा रही हैं।

Related posts

केरल में बाढ-बारिश ने मचाई तबाही,अब तक 79 लोगों की मौत, PM मोदी ने राहत कार्य तेज करने को कहा

rituraj

बालू अड्डा प्रकरण: सपाइयों ने घेरा लखनऊ नगर निगम मुख्यालय, की मुआवजे की मांग

Shailendra Singh

एमपी: अमित शाह का भांजा बनकर विधायक को ठगने वाला गिरफ्तार

bharatkhabar