Breaking News featured देश

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्कार, बेटे ने दी मुखाग्नि

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

नई दिल्ली: देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज अंतिम संस्कार किया गया। उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने उन्हें मुखाग्नि दी। पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। कोविड-19 की पाबंदियों के बीच उनका अंतिम संस्कार हुआ। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार शाम को निधन हो गया था। पूर्व राष्ट्रपति की मृत्यु पर देश में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया हैं। इस दौरान पूरे भारत में जिन इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता हैं, वहां राष्ट्रीय ध्वज झुका रहेगा। राष्ट्रपति भवन और संसद में भी आज राष्ट्रीय ध्वज झुका हुआ देखा गया। अंतिम संस्कार से पहले उनके शरीर को दर्शन के लिए उनके निवास स्थान पर रखा गया था। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेताओं ने प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी।

प्रणब मुखर्जी को किया नमन

इसके अलावा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, तीनों सेना के प्रमुख, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोक सभा स्पीकर ओम बिरला, उप राष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू, स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी उनके घर पर जाकर नमन किया।

ब्रेन सर्जरी के चलते अस्पताल में थे भर्ती

84 साल के प्रणब मुखर्जी को ब्रेन सर्जरी के चलते 10 अगस्त को दिल्ली छावनी स्थित सेना के रिसर्च ऐंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि सर्जरी से पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। सर्जरी के बाद से ही प्रणब मुखर्जी वेंटिलेटर पर थे और गहरे कोमा में चले गए थे। उन्हें फेफड़ों का इंफेक्शन भी सामने आया था। उनकी हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी, जिसके चलते उन्होंने सोमवार को अपनी अंतिम सासें ली।

देश के 13वें राष्ट्रपति रहे प्रणब

प्रणब मुखर्जी को पिछले साल अगस्त में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। प्रणब मुखर्जी आजाद भारत के एक नेता के रूप में थे। प्रणब मुखर्जी देश के 13वें राष्ट्रपति बने। जो 2012 से लेकर 2017 तक देश के 13वें राष्ट्रपति रहे। प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान कई अहम फैसले लिए, जिनमें 2008 मुंबई हमलों के दोषी अजमल कसाब, 1993 मुंबई धमाकों के मुख्य आरोपी याकूब मेनन और 2001 में संसद हमलों के मुख्य आरोपी अफजल गुरू को फांसी दिया जाना शामिल हैं।

प्रणब के दो बेटे और एक बेटी हैं

प्रणब मुखर्जी की शादी रवींद्र संगीत की निष्णात गायिका और कलाकार शुभ्रा मुखर्जी से हुई थीं। शुभ्रा मुखर्जी का 18 अगस्त 2015 को निधन हो गया था। प्रणब मुखर्जी के परिवार में उनके दो बेटे अभिजीत मुखर्जी, इंद्रजीत मुखर्जी और एक पुत्री शर्मिष्ठा मुखर्जी है। बेटी शर्मिष्ठा ने पिता की मृत्यु के बाद भावुक ट्वीट किया हैं।

Related posts

लॉकडाउन के दिन है शादी, तो जान लें ये नया आदेश

sushil kumar

सीधे रास्ते पर आया किम, नहीं करेगा मिसाइलों का परीक्षण, अर्थव्यवस्था पर देगा ध्यान

lucknow bureua

दिल्ली में सबसे ठंडा दिन रहा बुधवार, न्यूनतम तापमान महज 3.6 डिग्री हुआ दर्ज

Rani Naqvi