Breaking News featured देश मनोरंजन

सुशांत की मौत के दिन की व्हाट्सएप चैट आई सामने

व्हाट्सएप चैट

बॉलीवुड एक्टर सुशांत की मौत के मामले में हाउस स्टॉफ दीपेश सावंत की व्हाट्सएप चैट सामने आई हैं। इस चैट में खास बात है की यह चैट 14 जून के 10 बजकर 51 मिनट से लेकर 4 बजकर 29 मिनट के बीच की है जिसमें सुशांत का भी जिक्र किया गया हैं। इस चैट में दीपेश ने किसी को लिखा कि मुझे सुशांत ने फ्लिपकार्ट डील को लेकर आपके कॉन्टैक्ट में रहने के लिए कहा हैं। ये मैसेज सुबह 10 बजकर 51 मिनट पर आया था।

मौत के बाद व्हाट्सएप चैट

इसके बाद 2 बजकर 48 मिनट यानी सुशांत की मौत के बाद उस शख्स की ओर से जवाब आया। वो लिखते हैं, “भाई सेफ हैं ना? प्लीज जवाब दें, आपको कोई हेल्प चाहिए तो फोन करना हम बाहर है, अगर आपको कोई जरूरत लगे तो बताना हम 5 मिनट में आ जाएंगे।” उसी शख्स ने 9 जून को सुशांत से व्हाट्सएप पर बातचीत की थीं। जिसमें उसने सुशांत को लिखा था, “भाई फ्लिपकार्ट आपसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर रहा है उन्हें किसका नम्बर दूं।” तो सुशांत की ओर से जवाब दिया, “दीपेश मेरे साथ हैं।”

शख्स द्वारा दीपेश को भेजा गया मैसेज

बता दें कि इस चैट के आधार पर सीबीआई दीपेश सावंत से पूछताछ कर रही हैं। यह जानने की कोशिश कर रही है कि ये शख्स कौन है और सुशांत की मौत के बाद इस शख्स ने जो मैसेज दीपेश को किए उसका मतलब क्या है?

सीबीआई कर रही पूछताछ

बता दें कि दीपेश सावंत, सुशांत केस के अहम गवाह है। 14 जून को घटना वाले दिन वे भी सुशांत के घर में ही मौजूद थे। इसल‍िए सीबीआई उनसे पूरी घटना की जानकारी ले रही है। दीपेश के अलावा रिया चक्रवर्ती, कुक नीरज, सिद्धार्थ पिठानी, शोविक चक्रवर्ती से भी पूछताछ जारी हैं।

Related posts

LIVE: 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक मोमबत्ती, मोबाइल की टॉर्च, बैट्री जलाएं: पीएम मोदी

Rani Naqvi

लॉकडाउन के बीच कैसे खुले गंगोत्री-.यमुनोत्री के कपाट?, इस बार कैसे की जाएगी चारों धाम यात्रा..

Mamta Gautam

गृहमंत्री राजनाथ सिंह और महबूबा मुफ्ती की मुलाकात में क्या रहा खास

Pradeep sharma