Breaking News देश

UGC NET 2020 की एप्लीकेशन करेक्शन विंडो फिर खुली, ऐसे करें बदलाव

UGC NET 2020

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET 2020 परीक्षा के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को एक बार फिर खोल दिया हैं। वे कैंडिडेट्स जो अपने एग्जाम सेंटर में चेंज करना चाहते है, वे अब चेंज कर सकते है। इसके बाद उन्हें सेंटर चेंज करने का मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि अब एनटीए इसके बाद यूजीसी नेट परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज करेगा। एप्लीकेशन करेक्शन विंडो तक पहुंचने के लिए कैंडिडेट्स को एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा की ऑफिशियल वेबसाइट यानि ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा।

करेक्शन विंडो बंद होने पर एडमिट कार्ड होंगे जारी

बता दें इस साल की यूजीसी नेट परीक्षा 16 से 18 सितंबर 2020 और 21 से 25 सितंबर 2020 के मध्य आयोजित होगी। करेक्शन विंडो बंद होने के बाद एडमिट कार्ड रिलीज होंगे। ये एडमिट कार्ड भी ऑफिशियल वेबसाइट से ही पाए जा सकते है। कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि ताजा जानकारियों के लिए वे एनटीए यूजीसी नेट की वेबसाइट चेक करते रहें। यूजीसी ने परीक्षा के लिए 81 विषय चिन्हित किए हैं, कैंडिडेट्स को इन्हीं में से किसी विषय में परीक्षा देनी होती हैं।

यह परीक्षा यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप, जेआरएफ के पद के लिए उम्मीदवारों की योग्यता का निर्धारण करती हैं।

ऐसे करें एप्लीकेशन में बदलाव-

एनटीए यूजीसी नेट के एप्लीकेशंस में सुधार करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट यानी ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा। यहां पेज के बॉटम पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा एप्लीकेशन करेक्शन विंडो। इस पेज पर एंटर करें और अपने सभी डिटेल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि बताई गई जगह पर भर दें। इसी के साथ ही एप्लीकेशन में आप जो चेंजेस करना चाहते हैं, वे भी कर सकते हैं। अगर सेंटर बदलना चाहते हैं तो वो भी लिखें। अब सबकुछ एक बार ठीक से चेक कर लें और फॉर्म सबमिट करके भविष्य के लिए एक कॉपी सेव करके रख लें।

ईमेल से करेक्शन नहीं होगा स्वीकार

एनटीए का कहना है कि जिन उम्मीदवारों ने पहले ही एनटीए को ई-मेल भेजा है, उन्हें केवल ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से करेक्शन करने की सुविधा दी जाएगी, ईमेल से कोई करेक्शन नहीं स्वीकार होगा। बेहतर होगा कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जो बदलाव करना चाहते है कर सकते हैं।

Related posts

Coronavirus India Update: कोरोना मामले में 10 फीसदी की कमी, बीते 24 घंटे में आए 2.09 लाख नए केस

Neetu Rajbhar

चारा घोटालाः कल आएगा लालू प्रसाद यादव पर फैसला, बढ़े सुरक्षा के इंतजाम

Vijay Shrer

सीबीएसई की परीक्षा में अब बच्चों को न बैठाएं : राज ठाकरे

Rani Naqvi