Breaking News featured देश

भारत की संप्रभुता पर हमला, केंद्र सरकार चुप क्यों: सुरजेवाला

केंद्र सरकार

नई दिल्ली: लद्दाख में एक बार फिर चीन घुसपैठ की कोशिश को अंजाम देने में लगा हुआ है, अब इसको लेकर राजनीति शुरू हो गई हैं। कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला हैं कांग्रेस ने कहा कि हमारी सरजमीं पर कब्जे का दुस्साहस करने वाले चीन को मोदी जी लाल आंख क्यों नहीं दिखा रहे है। वह चुप्पी क्यों साधे हुए हैं।

केंद्र सरकार चुपचाप बैठी: सुरजेवाला

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा हैं कि आए दिन भारत की संप्रभुता पर हमला हो रहा हैं। आए दिन हमारी सरजमीं पर कब्जे का दुस्साहस, आए दिन देश की धरती पर चीनी घुसपैठ की खबरें आ रही हैं, मोदी जी, पर लाल आंख कहां हैं, चीन से आंखों में आंखें डाल बात कब होगी, पीएम मौन क्यों हैं।”

चीन का हमारी सरजमीं पर कब्जा: सुरजेवाला

इसके साथ ही सुरजेवाला ने कहा कि आज जो खबर आई यह चौंकाने वाली हैं, जिसमें बताया गया कि किस प्रकार 29-30 अगस्त को चीनी सेना ने भारतीय सेना से झड़प की और एक बार फिर हमारी सरजमीं पर कब्जे का दुस्साहस किया। कभी गलवान घाटी में 20-30 भारतीय सैनिकों की वीरगति, कभी गोजरा स्प्रिंग पर चीनी कब्जा, कभी फिंगर 4 से फिंगर 8 तक कब्जा, कभी डेपसांग में चीनी कब्जा, यह लद्दाख तक सीमित नहीं रहा, उत्तराखंड में लिपुलेख में चीनी जमावड़ा, डोकाला और नाकुला में जिस तरह चीनी मिसाइलें लगा दी गईं हैं, यह भारत को खतरा है।

प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री पर साधा निशाना

रणदीप सिंह सुरेजवाला ने कहा कि देश की सेना तो देश की रक्षा कर रही है, सीना ताने खड़ी हैं। लेकिन देश के पीएम मोदी कहां हैं? उनकी लाल आंख दिखाकर वह कब चीन से कब बात करेंगे? चीन को करारा जवाब कब देंगे? चीनी कब्जा कब छुड़वाएंगे? देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कहां हैं? हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री सामने आएं और देश को बताएं कि यथास्थिति क्या है और बताएं कि देश की सरजमीं से चीनी कब्जा कब हटाएंगे। यही सच्ची देशभक्ति है।

Related posts

दुनिया के सबसे गंदे आदमी की मौत, 60 सालों में पहली बार नहाया, नहाने के बाद हुई मौत

Rahul

उत्तराखंड कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक आज, जानिए किन मुद्दों पर होगी चर्चा

Neetu Rajbhar

परिवर्तन की आवाजें उठनी शुरू, भाजपा की विदाई तय: अखिलेश यादव

Aditya Mishra