featured देश

क्या हारी हुई लड़ाई लड़ रही है कांग्रेस ?

rajya sabha election, congress, bjp, fighting, losing battle, gujarat

गुजरात में राज्यसभा सीटों के लिए मतदान अब बेहद ही पेचीदा होता जा रहा है। माना जा रहा है कि गुजरात में कांग्रेस अब अपनी पूरी ताकत से लड़ाई लड़ रही है लेकिन फिर भी कोई सफलता पार्टी को हासिल नहीं हो रही है। गुजरात में मंगलवार को राज्यसभा की तीन सीटों के लिए बीजेपी आगे दिखाई दे रही है। लेकिन कांग्रेस राज्यसभा में अहमद पटेल की जीत पक्की मान कर चल रही है। कांग्रेस प्रवक्त रणदीप सुरेजवाला ने कहा है कि कांग्रेस निर्वाचित विधायक अहमद पेल की जीतत सुनिश्चित करने में पूरी सहायता करेंगे।

rajya sabha election, congress, bjp, fighting, losing battle, gujarat
rajya sabha election

लेकिन दूसरी तरफ सीएम विजय रुपाणी ने तीनों राज्यसभा सीटों के लिए बीजेपी की जीत होने की बात कही है। माना जा रहा है कि कांग्रेस विधायक पार्टी के साथ विश्वासघात कर सकती है। कई विधायकों के अब बागी तेवर इस चुनाव में साफ नजर आ रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस के बागी विधायक हकूभाई जाडेजा को लगता है कि अगर उन्हें ‘राजनीति में रहना है तो कांग्रेस में नहीं रहना है’। कांग्रेस सहयोगी पार्टी एनसीपी को भी अब ऐसा लगने लग गया है कि इस बार कांग्रेस को ज्यादा सफलता हाथ नहीं लगने वाली है। हकूभाई जाडेडा का कहना है कि गुजरात में दो पार्टियां हैं, लेकिन देश धीरे धीरे कांग्रेस मुक्त हो रहा है।

दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से मैदान में उम्मीदवार अहमद पटेल का मानना है कि पार्टी के विधायक उनके साथ विश्वासघात नहीं करेंगे। और उन्हें अपनी पार्टी पर पूरा भरोसा है। उन्हें पूरा भरोसा है कि वह ही जीतने वाले हैं। लेकिन शरद यादव के करीबी छोटू भाई वासवा का सहयोग कांग्रेस को मिलेगा। लेकिन साफ तौर पर देखा गया है वोट डालने के बाद उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की और उन्होंने कहा है उन्होंने पार्टी की विचारधारा के तहत ही अपना वोट डाला है।

Related posts

यूपी न्यूज: योगी सरकार की इस ‘प्रेरणा’ से गांव के बच्चे बनेंगे काबिल, शिक्षकों को करना होगा यह खास काम

sushil kumar

कांग्रेस के दिग्गज नेता आनंद शर्मा की माँ का देहांत ,जाने क्या बोले हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर।

Aman Sharma

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री, 3500 जोड़ों का होगा विवाह

Aditya Mishra