Breaking News featured देश

अनलॉक 4 की गाइडलाइन जारी, कितनी मिली छूट, कहां रहेगी पाबंदी

अनलॉक

नई दिल्ली: देश में कोरोनावायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते देश के तमाम तरह के क्षेत्रों में आर्थिक मंदी आ गई थी। आर्थिक मंदी को देखते हुए अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की। और अब 1 सितंबर से अनलॉक- 4 शुरू हो रहा हैं। इसको लेकर गृह मंत्रालय की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं।

गृह मंत्रालय ने अनलॉक 4 में कई छूट दी है। हालांकि यह भी साफ किया है कि कंटेनमेंट जोन में 30 सितंबर तक लॉकडाउन लागू रहेगा। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से यह भी कहा है कि कंटेंमेंट जोन के बाहर कोई भी राज्य या केंद्रशासित प्रदेश बिना केंद्र से विचार किए स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन घोषित नहीं करेगा।

कंटेंनमेंट जोन के बाहर रहेगी पाबंदी

कंटेंमेंट जोन के बाहर भी सिनेमा हाल, स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थियेटर(ओपन थिएटर को छोड़कर) को छोड़कर जारी रहेंगी। इसके अलावा गृहमंत्रालय की इजाजत के बगैर इंटरनेशल ट्रेवेल पर पाबंदी रहेगी।

इन सेवाओं पर रहेगी छूट

  • 7 सितंबर से मेट्रो सेवाओं को गाइलाइंस के साथ मंजूरी
  • 21 सितंबर से टीचर्स से सलाह लेने के लिए 9वीं से 12वीं तक के छात्र वॉलंटिअरी बेसिस पर कंटेनमेंट जोन के बाहर स्कूल जा सकेंगे
  • 21 सितंबर से टेक्निकल और व्यावसायिक पाठ्यक्रम वाले पोस्ट ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स और पीएचडी के स्टूडेंट्ट के लिए उच्च शिक्षा
  • संस्थान खोले जा सकेंगे।
  • 21 सितंबर से सामाजिक, शैक्षणिक, खेल,मनोरंजन, सांस्कृतिक,धार्मिक और राजनैतिक कार्यक्रम 100 लोगों तक के साथ किए जा
  • सकेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क हैंडवॉश, थर्मल स्कैनिंग अनिवार्य रहेगा।
  • 21 सितंबर से ओपन एयर थिएटर को अनुमति दी गई हैं।
  • 21 सितंबर से 50 फीसद शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टॉफ के साथ स्कूल खोलने की इजाजत

रेगुलर क्लास पर 30 सितंबर तक रोक

राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद, यह निर्णय लिया गया है कि स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान छात्रों और 30 सितंबर 2020 तक नियमित कक्षा गतिविधि के लिए बंद रहेंगे। ऑनलाइन व दूरस्थ शिक्षा की अनुमति जारी रहेगी और प्रोत्साहित होगी। सामाजिक, शैक्षणिक, स्पोर्ट्स, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक और दूसरे कार्यक्रमों को 21 सितंबर से इजाजत होगी लेकिन 100 से ज्यादा व्यक्ति शामिल न हों।, जिसके लिए एसओपी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किया जाएगा।

9वीं से 12 वीं के छात्रों को राहत

अनलॉक 4 में राज्यों या केंद्रशासित प्रदेशों में 50 प्रतिशत तक शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ को ऑनलाइन शिक्षण या टेली काउंसलिंग और संबंधित कार्य के लिए एक समय में स्कूलों में बुलाया जा सकता हैं। क्लास 9 से 12 तक के छात्रों को अपने शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने के लिए, स्वैच्छिक आधार पर, केवल कंटेनमेंट जोन से बाहर के क्षेत्रों में अपने स्कूलों का दौरा करने की अनुमति दी जा सकती हैं। यह उनके माता-पिता / अभिभावकों की लिखित सहमति के आधार पर होगा।

Related posts

सांसद नरेश अग्रवाल के प्रतिनिधि की गोली मारकर हत्या

kumari ashu

24 घंटे में दो बैंकों पर चला RBI का चाबूक, इन निर्देशों के साथ लगाई बैंको पर पाबंदी

Trinath Mishra

‘यह बंगाल है राम के नाम पर गुंडागर्दी नहीं चलेगी’- ममता बनर्जी

rituraj