Breaking News featured जम्मू - कश्मीर देश राज्य

श्रीनगर में सुरक्षाबलों पर हमला, 3 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

श्रीनगर में सुरक्षाबलों

जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने हमला किया हैं। हमला शनिवार देर रात को किया गया। आतंकियों ने हमला उस वक्त किया जब सुरक्षा बल इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के हमले पर जवाबी कार्रवाई की। जवाबी कार्रवाई में जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने तीन आतंकियों को मार गिराया। मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जवान भी शहीद हो गया हैं।

आतंकियों के शव हुए बरामद

मुठभेड़ श्रीनगर जिले के पंथ चौक इलाके में हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकियों के शवों को बरामद कर लिया गया है। मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए है। अधिकारियों के मुताबिक आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी जारी हैं।

बाइक पर सवार थे आतंकी

जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात तीन आतंकियों ने जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम पर हमला कर दिया था। ये आतंकी बाइक पर सवार होकर आए थे। बता दें कि जम्मू कश्मीर में सैन्य बल आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रहे है। जिसके चलते प्रदेश के किसी न किसी इलाके से हर दिन मुठभेड़ की खबरें आ रही है।

दो दिन पहले भी हुई मुठभेड़

पिछले दो दिनों में मुठभेड़ की यह तीसरी वारदात है। जम्मू कश्मीर के ही पुलवामा जिले में भी 28 और फिर 29 अगस्त को सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी। जिसमे सुरक्षाबालों ने कई आतंकियों को देर किया।

Related posts

हंगामें के चलते लोकसभा की कार्यवाई स्थगित की गई

shipra saxena

दिल्ली में आप, गोवा में बीजेपी ने मारी बाजी

Pradeep sharma

दिल्लीः अफ्रीकी युवकों पर टैक्सी ड्राइवर को पीटने का आरोप

bharatkhabar