featured देश

कांग्रेस और बीजेपी के बीच घिरने के बाद फेसबुक ने दी सफाई..

facebook कांग्रेस और बीजेपी के बीच घिरने के बाद फेसबुक ने दी सफाई..

देश में राजनैतिक घमासान मचाने वाले फेसबुक की तरफ से कांग्रेस और बीजेपी के बीच चल रहे विवाद को लेकर जवाब आया है। जिसने सबको चौंका दिया है।फेसबुक इंडिया ने वाइस प्रेजिडेंट और मैनेजिंसग डायरेक्टर अजीत मोहन ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘फेसबुक एक खुला और पारदर्शी प्लेटफॉर्म है और वह किसी पक्ष या विचारधारा का समर्थन नहीं करता है। इस प्लेटफॉर्म पर लोग अपनी बात कहने के लिए स्वतंत्र हैं। पिछले कुछ दिनों के दौरान हम पर अपनी नीतियों को लागू करने में पक्षपात करने का आरोप लगा है। हम इन आरोपों की गंभीरता से लेते हैं और स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम नफरत और कट्टरता के हर रूप की निंदा करते हैं।’

bjp congress party कांग्रेस और बीजेपी के बीच घिरने के बाद फेसबुक ने दी सफाई..
मोहन ने कहा कि कंटेंट से निपटने के लिए फेसबुक की निष्पक्ष नीति रही है और वह कम्युनिटी स्टैंडर्ड्स का सख्ती से पालन करता है। उन्होंने कहा, ‘हम पूरी दुनिया में इन पॉलिसीज को लागू करते हैं और इसमें किसी की राजनीतिक स्थिति, विचारधारा या धार्मिक और सांस्कृतिक विश्वास की परवाह नहीं करते हैं। हमने नेताओं द्वारा पोस्ट किए गए आपत्तिजनक कंटेंट को अपने प्लेटफॉर्म से हटाया है और आगे भी ऐसा करते रहेंगे।’

आपको बता दें, फेसबुक पर आरोप लगे हैं कि उसने सत्तारूढ़ बीजेपी के कुछ नेताओं की पोस्ट पर हेट स्पीच रूल्स को लागू नहीं किया। हाल में वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि फेसबुक की कंटेंट पॉलिसीज का भारत में बिना भेदभाव के पालन नहीं हो रहा है और बीजेपी पर नरमी बरती जा रही है। इसके बाद से बीजेपी और कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है।

https://www.bharatkhabar.com/after-detention-farooq-abdullah-discuss-jk-agenda/
जिसको लेकर दोनों ही पार्टियों ने एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं। अब इन्हीं आरोपों का खंडन फेसबुक की तरफ से किया गया है। जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है।

Related posts

नीतीश और शिवपाल के सवाल पर अमित शाह ने दिया जबाब

piyush shukla

काला हिरण शिकार मामला में फिर बढ़ी सोनाली,सैफ और तब्‍बू की मुश्किलें, हाईकोर्ट में होगी अपील

mohini kushwaha

जल्द लॉन्च होगी 5-जी सर्विस, बढ़ जाएगी डेटा स्पीड

Rani Naqvi