Breaking News featured देश यूपी

नीतीश और शिवपाल के सवाल पर अमित शाह ने दिया जबाब

Amit Shah,Nitish,Shivpal

लखनऊ। 3 दिवसीय दौरे पर सूबे की राजधानी लखनऊ में भाजपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के जरिए पार्टी के बूथ स्तर पर 2019 की तैयारियों की समीक्षा करने के साथ केन्द्र सरकार के विजन को बताने आये पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को पत्रकारों को भी सम्बोधित किया। सम्बोधन के बाद पत्रकारों के सवालों का भी शाह ने उत्तर दिया।

Amit Shah,Nitish,Shivpal
Amit Shah gave the answer

पत्रकार वार्ता में अमित शाह पर पत्रकारों ने सवालों की बौछार कर दी। पत्रकारों ने शिवपाल यादव के भाजपा में आने को लेकर पहले शाह से सवाल पूछा तो शाह ने साफतौर पर कहा कि शिवपाल यादव के आने को लेकर उनके तरफ से ना कोई प्रस्ताव आया है ना ही उनके पार्टी में आने का कोई सवाल है।

बिहार में सरकार बनाने के सवाल पर अमित शाह ने साफ किया कि हमने बिहार में कोई दल नहीं तोड़ा नीतीश कुमार ने स्वयं इस्तीफा दिया था वो भ्रष्टाचारियों के साथ सरकार में नहीं रहना चाहते थे तो क्या मैं बंदूक दिया कर रहने के लिए विवश करता । उन्होने भी कोई दल नहीं तोड़ा उन्होने इस्तीफा दिया है। हम कोई इंदिरा गांधी की पॉलिसी वाली सरकार नहीं चला रहे हैं।

इसके बाद जब उनसे एक सवाल पूछा गया कि आप जहां जाते हैं वहां पार्टियों को तोड़ते हैं इस पर शाह की कड़ी प्रतिक्रिया उन्होने कहा कि मैं केरला जा कर आया क्या टूटा तेलंगाना जाकर आया क्या टूटा कश्मीर होकर आया वहां क्या टूटा। इस पर पत्रकारों ने कहा कि आप लगातार पहले दलितों के यहां जाकर दलित वोटों में सेंध लगाकर आये और अब पिछड़े वर्ग के लोगों के यहां जा रहे हैं इससे क्या माना जाये क्या ये पिछड़े जाति के वोटों में सेंध लगाने की कोशिश तो नहीं इस पर अमित शाह ने कहा कि हम अपने पार्टी के कैडरों के यहां जाता हूं जिसका कार्यक्रम पार्टी का स्थानीय संगठन तय करता है। इसका राजनीतिकरण ना किया जाये।

 

Related posts

वसुंधरा सरकार के खिलाफ बीजपी विधायक का ऑडियो वायरल, हार तो होनी ही थी

Vijay Shrer

बुलंदशहर हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह पर सबसे पहले हुआ था कुल्हाड़ी से हमला

Rani Naqvi

गीता मां के साथ प्रैंक करना पड़ गया भारी, प्रोड्यूसर्स के लाख मनाने पर भी नहीं मानीं और बीच में ही छोड़ा शो

rituraj