featured साइन्स-टेक्नोलॉजी

आसमान में घटि अजीब घटनाएं, दो आकाशगंगाएं अनोखे तरीके से टकराईं..

akash ganga 1 आसमान में घटि अजीब घटनाएं, दो आकाशगंगाएं अनोखे तरीके से टकराईं..

आसमान पर अकसर अजीब घटनाएं घटती रहती हैं। जिसकी वजह से कई सारी जानकारियां सामने आती रहती हैं। ऐसी ही अजीब घटना की जानकारी नासा ने ताजा तस्वीरों को जारी करते हुए दीं है। नासा ने शानदार ब्रह्मांडीय आकाशगंगाओं के विलय का नजारा दिखाया। इन खास तस्वीरों मे कई तरह की चीजें नजर आ रही हैं।

आकाशगंगा

विलय के दौरान तारों और गैसों को आकाशगंगाओं का बेहतरीन घटना दिखी। विलय की गई आकाशगंगा हमारे ग्रह से 200 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर है। लेकिन यह दूरबीन के माध्यम से देखा जा सकता है। नासा ने कहा, यह पृथ्वी के 250 मिलियन प्रकाश वर्ष के भीतर दूसरी सबसे चमकीली आकाशगंगा है।

https://www.bharatkhabar.com/how-to-find-dangerous-meteor-bodies-before-destruction/
तस्वीरों ने सभी को काफी लोगों का चौंका दिया है। इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि, नासा आसमानी कई घटनाओं से पर्दा हटा सकता है।

Related posts

संसद पहुंचे वित्त मंत्री अरूण जेटली

piyush shukla

लालकृष्ण आडवाणी की बेटी कांग्रेस की टिकट पर लड़ सकती है चुनाव!

Ankit Tripathi

एप्पल की सीरीज 12 की भारत में प्री-बुकिंग शुरू, इन स्मार्टफोनों से मिल रहा एक्सचेंज ऑफर

Trinath Mishra