Breaking News featured देश बिज़नेस राज्य साइन्स-टेक्नोलॉजी

एप्पल की सीरीज 12 की भारत में प्री-बुकिंग शुरू, इन स्मार्टफोनों से मिल रहा एक्सचेंज ऑफर

4b92dae1 f5ec 4176 969c f6afa595eb8a एप्पल की सीरीज 12 की भारत में प्री-बुकिंग शुरू, इन स्मार्टफोनों से मिल रहा एक्सचेंज ऑफर

नई दिल्ली। फैस्टिवल के इस सीजन में मोबाइल कंपनियां अपनी सेल लगाने में लगी हुई। लगातार एक के बाद एक स्मार्टफोन कम कीमत के साथ लाॅन्च किए जा रहे हैं। जिससे लोगों में एक नए स्मार्टफोन खरीदने की होड़ लगी हुई है। सेल लगते ही फोन बिक जाते हैं। इसी बीच एप्पल के आईफोन 12 की सीरीज की प्री-बुकिंग अब भारत में भी शुरू हो चुकी है। इस सेल में दूसरे फोन को एक्सचेंज करके खरीदने का आॅप्सन भी है। जिससे आईफोन की चाहत रखने वालों के लिए बेहद ही खुशी की बात है।

बता दें कि इन दिनों ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के बदले भी एप्पल यूजर्स को बड़ा डिस्काउंट मिल सकता है। एप्पल के आईफोन 12 सीरीज के iPhone 12, iPhone 12 mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max को खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है। इन फोन्स की प्री-बुकिंग भारत में शुरू हो गई है। आईफोन-12 पर 63 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। खास बात यह है कि पुराने आईफोन पर ही सिर्फ ऑफर नहीं मिल रहा बल्कि सैमसंग और वन प्लस टी का इस्तेमाल करने वाली यूजर भी इसका फायदा उठा सकते हैं। वन प्लस 7 पर 15,655 रुपये, वन प्लस 7T पर 19,170 रुपये, वन प्लस 6T पर 14,850 और वनप्लस 6 पर 12,270 रुपये की छूट मिल रही है। इसी के साथ एक्सचेंज ऑफर के तहत सैमसंग गैलेक्सी 10 पर 23,020 रुपये, सैमसंग गैलेक्सी s10 प्लस पर 29,765, सैमसंग गैलेक्सी s10e पर 19,650, सैमसंग गैलेक्सी  नोट 10 प्लस पर 36,230, सैमसंग गैलेक्सी नोट पर 27,175, सैमसंग गैलेक्सी s9 पर 13,140, सैमसंग गैलेक्सी s9 प्लस पर 13020, सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 पर 18,395, सैमसंग गैलेक्सी A51 पर 11,545, सैमसंग गैलेक्सी A71 पर 13975, सैमसंग गैलेक्सी A70 पर 9710,  सैमसंग गैलेक्सी A70s पर 10,565 और  सैमसंग गैलेक्सी A80 पर 11,310 रुपये की छूट मिल रही है।

एप्पल के आईफोन सीरीज 12 में ये खास फीचर वाले स्मार्टफोन

iPhone 12

एप्पल ने iPhone 12 को ब्लू, रेड, ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। iPhone 12 में सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है. एप्पल ने दावा किया है कि यह अब तक का सबसे टिकाऊ और सर्वश्रेष्ठ स्क्रीन है। iPhone 12 में ड्यूल कैमरा है. iPhone 12 सिरेमिक शील्ड लगा है जो उसे मजबूत बनाता है। iPhone 12 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12MP वाइड एंगल लैंस से लैस है। IPhone 12 का कैमरा कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरों को क्लिक करने में सक्षम होगा। कंपनी ने नाइट मोड में भी सुधार किया है. iPhone 12 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है।

 

iPhone 12 mini

एप्पल ने iPhone 12 mini को भी लॉन्च किया है। आईफोन मिनी को 5.4 और 6.1 इंच स्क्रीन साइज वाले वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। ऐप्पल का दावा है कि यह दुनिया का सबसे स्लिम, स्मॉल और फास्ट 5जी स्मार्टफोन है। इसमें iPhone 12 वाला ही प्रोसेसर होगा और सभी फीचर्स वैसे ही होंगे। भारत में iPhone 12 Mini के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,990 रुपये है, जबकि इसके 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 74,900 रुपये और टॉप-एंड 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 84,900 रुपये है।

 

iPhone 12 Pro

एप्पल का iPhone 12 Pro मॉडल 6.5 इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है जबकि प्रो मैक्स 6.7 इंच रेटिना डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। IPhone 12 Pro 12MP अल्ट्रावाइड + 12 वाइड एंगल लैंस + 12 टेलीफोटो लैंस से लैस है। इसमें डीप फ्यूजन कैमरा फीचर भी हैं. iPhone 12 Pro की शुरुआती कीमत 119,900 रुपये है।

 

iPhone 12 Pro Max

एप्पल का iPhone 12 Pro Max मॉडल 6.7 इंच रेटिना डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 1284 x 2778 pixels और 19.5:9 ratio में डिस्पले आ रहा है। यह 6 GB रैम के साथ तीन मैमोरी स्टोरेज वैरियंट में उपलब्ध होगा। जिसमें 128GB इंटरनल मैमोरी के साथ 6GB RAM, 256GB इंटरनल मैमोरी के साथ 6GB RAM, 512GB इंटरनल मैमोरी के साथ 6GB RAM के वैरियंट शामिल हैं।

Related posts

ओडिशः चौकीदार को रास्ते से हटाना चाहती है चोरों की जमात- मोदी

mahesh yadav

गुजरात की तिकड़ी बदलेगी राजस्थान विधानसभा चुनाव की समीकरण

mohini kushwaha

बीजेपी सांसद ने कार्यकर्ता से धुलवाए पैर, पीने दिया गंदा पानी, फेसबुक पर अपलोड की फोटो

Rani Naqvi