featured दुनिया

कोरोना के बीच तबाही मचाने आ रहे दो बड़े तूफान..

toophan tufan idai कोरोना के बीच तबाही मचाने आ रहे दो बड़े तूफान..

जहां एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना से परेशान है तो वहीं दूसरी तरफ दो तूफान तेजी से बढ़ रहे हैं। जिससे भारी तबाही मचने की खबर सामने आ रही है। ये तबाही कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में देखने को मिलेगी।

tufan 1 कोरोना के बीच तबाही मचाने आ रहे दो बड़े तूफान..
तूफान हन्ना और डगलस देश के अलग-अलग इलाकों को प्रभावित कर सकते हैं। इस बीच मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी कर लोगों से घरों में रहने को कहा है।अटलांटिक महासागर में उठे उष्णकटिबंधीय तूफान हन्ना का दर्जा शनिवार को बढ़ा कर प्रचंड तूफान की श्रेणी में कर दिया गया। टेक्सास तट की ओर बढ़ रहे इस तूफान के कारण भारी बारिश और बवंडर उठने का खतरा पैदा हो गया है। वहीं एक और तूफान हरिकेन डगलस कैरिबियाई द्वीपों की ओर बढ़ रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने शनिवार को सुबह बताया कि तूफान की गति बढ़कर 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि तूफान टेक्सास के क्रिस्टी से 160 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व में स्थित है और यह 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम में टेक्सास तट की ओर बढ़ रहा है। तूफान की बढ़ी गति के मद्देनजर चेतावनी का दायरा बाफिन की खाड़ी और सर्जेंट से बढ़ाकर दक्षिणी खाड़ी पोर्ट मैन्सफील्ड तक कर दिया गया है।

https://www.bharatkhabar.com/in-india-in-one-day-death-rate-s-lower-than-many-countries/
मौसम विभाग ने इस तूफान से भारी तबाही मचने की चेतावनी दी है। जिसकी वजह से अमेरिका एक बार फिर से मौत के मुंह में पहुंच गया है। हालाकि खबर मिलने के बाद अमेरिका में सभी तैयारियां हो गई है। लेकिन अगर ये तूफान कुछ ज्यादा ही भयंकर रूप ले लेता है तो अमेरिका को भारी नुकसान हो सकता है।

Related posts

कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी का मेनिफेस्टो हुआ जारी-पढ़े

mohini kushwaha

इन फिल्मों के दीवाने थे पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी

mahesh yadav

नोएडाः सेक्टर 58 के पार्क में नवाज अदा करने पर रोक, प्रशासन ने भरवाया पानी

mahesh yadav