featured देश

दिल्ली में राहत की जगह आफत बनकर बरसी बारिश, पानी के बहाव में 10 घर बहे

delhi rain दिल्ली में राहत की जगह आफत बनकर बरसी बारिश, पानी के बहाव में 10 घर बहे

वैसे तो दिल्ली वाले बारिश के लिए तरह रहे थे लेकिन आज की बारिश दिल्ली के लोगों पर रहमत की जगह आफत बनकर बरसी है।

नई दिल्ली। वैसे तो दिल्ली वाले बारिश के लिए तरह रहे थे लेकिन आज की बारिश दिल्ली के लोगों पर रहमत की जगह आफत बनकर बरसी है। बारिश की वजह से पानी का बहाव इतना ज्यादा हो गया कि एक नीले से सटे 10 घर पानी के बहाव के साथ बह गए। यह घटना दिल्ली के आईटीओ के पास की है। खबर के मुताबिक ये हादसा दिल्ली के आईटीओ को पास अन्ना नगर मे हुई। बारिश का पानी वहां बनी हुई झुग्गियों को बहाकर ले गया।

WHO हेडक्वॉर्टर की बिल्डिंग में हुआ था जलभराव

बता दें कि जिन झुग्गियों को बारिश का पानी बहा ले गया है। उसके पास में ही WHO का हेडक्वॉर्टर बन रहा है। वहां जलभराव हुआ था। जलभारव होने के करण नाले में पानी का ओवरफ्लो हो गया जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। वहां और भी कई घर बने हुए है जिनमें अभी तक पानी भरा हुआ है। इस हादसे में कई घर बह गए हैं। फिलहाल किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है। लोगों का कहना है कि उनका सबकुछ घर के साथ ही बह गया है।

https://www.bharatkhabar.com/riya-chakraborty-received-rape-threat/

चिल्ला रहे लोग- घर खाली कर दो

इस हादसे को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें लोग चिल्लाते हुए सुनाई दे रहे हैं। लोग एक दूसरे को चिल्ला रहे हैं कि घरों को खाली कर दो। पानी के साथ घर बह जाने के बाद लोगों के चिखने चिल्लाने की भी आवाजे आ रही है।

मिंटो ब्रिज पर डूबने से शख्स की मौत

इससे पहले बारिश के कारण मिंटो ब्रिज पर एक व्यक्ति के बहने की खबर सामने आई था। ब्रिज के निचे इतना पानी भर गया था कि वहां एक व्यक्ति का गाड़ी फंस गई थी। जिसके बाद वहीं डूबकर उस व्यक्ति की मौत हो गई थी। अलग-अलग जगहों से जलभराव की खबरें दिल्ली सरकार की तैयारियों की पोल खोल रही हैं।

 

Related posts

पश्चिम बंगाल के दत्तपुकुर में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 8 लोगों की मौत

Rahul

सरकारी नौकरी में SC/ST के प्रमोशन के लिए आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई

mahesh yadav

जेटली के पिटारे से हो सकता है बड़ा ऐलान!

kumari ashu