featured देश

पश्चिम बंगाल के दत्तपुकुर में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 8 लोगों की मौत

bumb blast dhamaka पश्चिम बंगाल के दत्तपुकुर में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 8 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के दत्तपुकुर इलाके में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में अब तक  की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना जोरदार था कि इलाके में कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

ये भी पढ़ें :-

अमेरिका में पाकिस्तानी डॉक्टर को 18 साल की सजा, ISIS को सामग्री मुहैया कराने का आरोप

जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार सुबह सात बजे दत्तपुकुर थाना अंतर्गत नीलगंज चौकी के नीलगंज ग्राम पंचायत क्षेत्र के मोशपोल पश्चिमपारा इलाके में घटी। विस्फोट की तीव्रता इतनी भीषण थी कि कंक्रीट का मकान पूरी तरह खंडहर में तब्दील हो गया। सूचना मिलने पर जब दत्तपुकुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू जारी किया।

ग्रामीणों का आरोप है कि पटाखा फैक्ट्री घनी आबादी वाले इलाके में अवैध रूप से चल रही थी। फैक्ट्री के मालिक प्रमुख सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ता थे, इसलिए ग्रामीण डर के मारे कुछ नहीं बोलते थे।

बता दें कि इससे पहले पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया था और इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे। एगरा इलाका ओडिशा के नजदीक है। इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया था।

Related posts

मुख्य सचिव ने अन्न उत्सव को सफल बनाने के लिए जारी किया निर्देश

Shailendra Singh

उत्तराखंड विधानसभा में गाय को ‘राष्ट्रमाता’ घोषित किये जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित

rituraj

उत्तराखंड में पर्यटन विभाग के कार्यों की हुई समीक्षा

Vijay Shrer