featured देश

नेपाल-भारत के बिगड़ते रिश्तों को बीच नेपाल में खुला भारत की मदद से स्कूल..

nepal 1 नेपाल-भारत के बिगड़ते रिश्तों को बीच नेपाल में खुला भारत की मदद से स्कूल..

नेपाल की तरफ से लगातार भारत पर दबाब बनाया जा रहा है। जिसकी वजह से नेपाल और भारत के रिश्ते खराब होते जा रहे हैं। नेपाल ये सब चीन के कहने पर कर रहा है। और इसकी किमत नेपाल के पीएम केपी ओली शर्मा को चुकानी पड़ रही है। खराब होते रिश्तों के बीच आज नेपाल में भारत के रहमों करम से बनाए गये स्कूल का उद्घाटन हुआ है।नेपाल के इलाम जिले में भारत की 1.94 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद से निर्मित एक नए चार मंजिले स्कूल भवन का सोमवार को उद्घाटन किया गया।

bharat china nepal नेपाल-भारत के बिगड़ते रिश्तों को बीच नेपाल में खुला भारत की मदद से स्कूल..
भारतीय दूतावास के मुताबिक, यह स्कूल छात्रों को वैदिक और आधुनिक शिक्षा मुहैया कराने के लिए बनाया गया है। भारतीय दूतावास द्वारा काठमांडू में जारी एक बयान में कहा गया है कि 2009 में स्थापित श्री सप्तमाई गुरुकुल संस्कृत विद्यालय के नए भवन का उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इसमें नेपाल के अधिकारी, स्कूल प्रबंधन समिति और भारतीय दूतावास के सदस्य शामिल हुए।

https://www.bharatkhabar.com/dutch-government-to-eliminate-gender-field-from-ids-sputnik-news/
इस स्कूल के खुलने से उम्मीद की जा रही है कि, शायद भारत और नेपाल के बीच के रिश्ते सुधर जाएं। क्योंकि ये स्कूल ऐसे वक्त में खुला है। जब भारत और नेपल के रिश्ते अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं।

Related posts

रूसी सैनिकों में पुतिन का खौफ!, घर लौटने पर हो सकती है हत्या, सजाई जा चुकी है सैनिकों की चिता  

Rahul

Bangalore Street Fight: बेंगलुरु की सड़कों पर स्कूली छात्राओं में खूब चले लात-घूंसे और डंडे, वीडियो वायरल

Rahul

जो बाइडेन राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने से पहले की ये घोषणा, जानें वैक्सीन को लेकर क्या कहा-

Aman Sharma