featured दुनिया

नीदरलैंड सरकार कागजों से क्यों खत्म करने जा रही लिंग का विकल्प?

nitherland 1 नीदरलैंड सरकार कागजों से क्यों खत्म करने जा रही लिंग का विकल्प?

नीदरलैंड के शिक्षा, संस्कृति और विज्ञान मंत्री इंग्रिड वैन एंग्लसोवेन ने देश की संसद को सूचित किया है कि सरकार 2024 या 2025 से शुरू होने वाले सभी प्रकार के आईडी से ‘लिंग’ के विकल्प को हटाने जा रही है। नीदरलैंड सरकार की तरफ से इस महत्वपूर्ण कदम को असर पड़ेगा

nitherland 3 नीदरलैंड सरकार कागजों से क्यों खत्म करने जा रही लिंग का विकल्प?
नीदरलैंड सरकार का कहना है कि, एक सरकारी गठबंधन के समझौते में इसे निहित किया गया है।मंत्री ने तर्क दिया कि लिंग को हटाने से अधिकारियों के दैनिक कार्यों पर बहुत कम प्रभाव पड़ेगा, लेकिन गैर-बाइनरी लोगों के लिए महत्वपूर्ण है।

https://www.bharatkhabar.com/shooting-start-of-upcoming-movie-akshay-kumar/

आपको बता दें, नीदरलैंड अपने दस्तावेजों में लिंग-संबंधी बदलाव करने वाला एकमात्र यूरोपीय देश नहीं है। इससे पहले फ्रांस और जर्मनी भी इस तरह के कदम उठा चुके हैं।

सौजन्य स्पूतनिक

Related posts

ई-ग्रन्थालय विद्यार्थियों के लिए बड़ी सौगात: मुख्यमंत्री

Rani Naqvi

ब्रिटेन: यूरोपीय संघ से बाहर होने के विरोध संसद के बाहर प्रदर्शन

bharatkhabar

इज़राइल ने गाजा पर किया हमला,3 की मौत,12 घायल

rituraj