जो बाइडेन राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने से पहले की ये घोषणा, जानें वैक्सीन को लेकर क्या कहा-

वाशिंगटन। जैसा कि सभी जानते हैं कोरोना महामारी देश को ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को प्रभावित किया है। जिसके चलते सभी देश कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन निर्माण में लगे हुए है। इसके साथ कुछ देशों में कोरोना वैक्सीनेशन प्रक्रिया शुरू भी हो गई है। इसी बीच आज अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन की तरफ से बड़ा ऐलान किया गया है। जो बाइडेन ने अपने कार्यकाल के पहले 100 दिनों में 10 करोड़ अमेरिकियों को कोरोना वैक्सीन लगवाने की महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार अमेरिका में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही मेरिका में अब तक 2 करोड़ 35 लाख 23 हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।
इस नए प्रयास में पूरे राष्ट्र को एकजुट किया जाएगा- बाइडेन
बता दें कि जो बाइडेन 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने वाले हैं। उससे पहले उन्होंने शुक्रवार को अपनी टीम के साथ स्वास्थ्य संकट के समाधान के लिए एक बैठक की। जिसमें कोरोना वैक्सीन को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हम इसे पूरा कर सकते हैं। और यह साहस और दृढ़ विश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए बड़े लक्ष्य निर्धारित करने का समय है क्योंकि राष्ट्र का स्वास्थ्य सचमुच दांव पर है। सबसे पहले हम अधिक प्राथमिकता वाले समूहों के लिए टीकाकरण शुरू करने के उद्देश्य से सभी राज्यों के साथ मिलकर तुरंत काम करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस नए प्रयास में पूरे राष्ट्र को एकजुट किया जाएगा और टीकाकरण, जांच और महामारी से निपटने के अन्य उपायों के लिए संघीय कोष से अरबों डालर खर्च किए जाएंगे। इसके साथ ही जो बाइडेन ने शुक्रवार को कहा कि आप लोगों से मेरा वादा है, हम इस अभियान से इस महामारी को काबू में करेंगे।
बाइडेन ने की अमेरिकन रेस्क्यू प्लान की घोषणा-
इसके साथ ही जो बाइडेन ने कहा कि इसके लिए संसद को अधिक धन खर्च करने की मंजूरी देनी होगी। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने, भीड़भाड़ से बचने और अक्सर अपने हाथों को धोते रहने जैसे बुनियादी सावधानियों का पालन करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक मुद्दा नहीं है। यह जीवन बचाने के बारे में है। साथ ही बाइडेन ने अमेरिका की अस्थिर अर्थव्यवस्था को सहायता प्रदान करने के लिए 1.9 ट्रिलियन डॉलर के अमेरिकन रेस्क्यू प्लान की घोषणा करने की भी बात कही। इस योजना में 400 बिलियन डॉलर कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के उद्देश्य से खर्च किया जाएगा।