featured यूपी

अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, आरोपी के पास से मिले हथियार बनाने वाले सामान

meerut 2 अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, आरोपी के पास से मिले हथियार बनाने वाले सामान

टीपीनगर थाने की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने हथियार बनाने वाली फैक्‍ट्री का भंडाफोड करते हुए एक को गिरफ्तार किया है।

मेरठ। टीपीनगर थाने की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने हथियार बनाने वाली फैक्‍ट्री का भंडाफोड करते हुए एक को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से तमंचा, असलहा, कारतूस, 315 बोर और हथियार बनाने वाले सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी कई मामलों में अपराधी है।

पुलिस के हाथ बरामद हुई ये चीजें

बुधवार को सुबह पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक युवक हथियार बनाने का काम कर रहा है। जिसके बाद से पुलिस ने सूचना पाते ही गली नं0 1 हुमायूनगर थाना लिसाडी गेट से शातिर अपराधी फखरू उर्फ फखरूददीन पुत्र मुन्शी को अवैध हथियार बनाते समय करीब 10.45 बजे गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी हथियार बनाने के अपराध में जेल जा चुका है।

बता दें कि इसके पास से 18 अवैध तमंचे 315 बोर, 03 अदद तमंचे 12 बोर, 01 पोनी 315 बोर, 01 बन्दूक 12 बोर SBBL, 01 अर्द्धनिर्मित तमंचा, 09 नाल लोहा व 06 बाडी लोहा व एक अदद हस्तचलित पंखा (धूकनी) है व एक अदद हैण्ड ड्रिल मशीन लाल कलर मय बर्मा एक सूत है जो 18 इंची स्टैण्ड पर कसी है, 01 आरी लोहा, मय ब्लेड लम्बाई लगभग 18 इंच, तीन अदद हथोडी लोहा मय बैटा लकडी, 01 अदद सड़ासी लोहा छोटी व एक अदद सड़ासी लोहा बड़ी, कोयला लगभग 500 ग्राम भट्टी जलाने के लिए, बंधाई का तार लगभग 10 मीटर व हथियार बनाने के पूरे सामान बरामद किए गए हैं।

https://www.bharatkhabar.com/havoc-due-to-rain-in-assam-bihar-and-gujarat/

वहीं पुलिस को शक है कि इसके प्रभाव में औरों के पास यह कारोबार होने की आशंका है। इस दौरान पुलिस जांच कर रही है। साथ ही पु‍छताछ में इससे जानकारी जुटाई जा रही है। सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि आरोपित पर 02/15 धारा 3/25ए एक्ट व 5/25 ए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related posts

DRDO की एंटी कोरोना दवा 2DG लॉन्च, एक से दो दिनों में मरीजों तक पहुंचेगी दवा

pratiyush chaubey

पर्यावरण दिवस पर ईको फ्रेंडली मैरिज, पौधें देकर हुआ बरातियों का स्वागत

Shailendra Singh

पीएम मोदी को दुनिया भर के 600 से ज्यादा शिक्षाविदों और विद्वानों

Rani Naqvi