featured यूपी

पर्यावरण दिवस पर ईको फ्रेंडली मैरिज, पौधें देकर हुआ बरातियों का स्वागत

पर्यावरण दिवस पर ईको फ्रेंडली मैरिज, पौधें देकर हुआ बरातियों का स्वागत

गाजीपुरः शादी में हुए विवाद तो आपने बहुत देखें होंगे लेकिन गाजीपुर की अनामिक ने अपनी शादी में एक नए प्रयोग कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने का काम किया। अनामिका के इस प्रयोग ने उनकी शादी को चर्चा का विषय बना दिया।

अनामिक ने अपनी शादी में बारातियों का स्वागत 101 पौधें देकर करवाया। 5 जून को पर्यावरण वाले दिन अनामिका की शादी आजमगढ़ जिले के मैनीपुर गांव के रहने वाले सहायक अध्यापक मनोज यादव के साथ होनी थी। जहां दुनिया एक ओर पर्यावरण दिवस मना रही थी, तो वहीं अनामिका ने अपनी शादी पर पर्यावरण दिवस को मनाने के लिए और लोगों के सामने उदाहरण पेश करने के लिए ऐसा अनोखा काम किया।

पर्यावरण दिवस की थीम पर अनामिका ने अपनी शादी करने का प्लान किया। बारातियों का स्वागत 101 पौधों के साथ करने का आयोजन किया। अनामिका के इस आइडिया को उनके परिजनों ने भी सपोर्ट किया।

बता दें कि अनामिका हमेशा से पर्यावरण को लेकर काफी सजग रहती हैं। उन्होंने गृहविज्ञान से पीजी किया है, साथ ही बीटीसी भी पास किया है।

Related posts

स्मृति ने कहा, कजाकिस्तान में चुनाव जीतना चाहते हैं राहुल ?, कांग्रेस ने तुरंत दिया जवाब

Pradeep sharma

फिल्म प्रोड्यूसर मनीष मूंदड़ा ने दिखाई दरियादिली, जैसलमेर को दिए 10 ऑक्सीजन कंसंट्रैटर

Saurabh

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के खिलाफ रामपुर में दर्ज FIR

mahesh yadav